मेडिकल वार्ड (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Medical College Renovation: शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में इन दिनों 1100 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं। विविध निर्माण कार्य के साथ ही वार्डों, विभागों, ओपीडी, ओटी सहित बरामदों का नवीनीकरण भी किया जा रहा है। फिलहाल कुछ वार्ड तैयार हो गये हैं। इन वार्डों को आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। इनमें मिलने वाली सुविधाएं भी बहेतरीन हैं। यानी नवीनीकरण के बाद वार्ड किसी प्राइवेट अस्पताल की तरह लग रहे हैं।
मेडिकल की इमारत 75 वर्ष पुरानी है। पुराना निर्माण कार्य होने से नवीनीकरण की जरूरत थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणावीस द्वारा विविध प्रकल्पों के लिए उपलब्ध कराई गई निधि से नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। इस बीच ग्राउंड फ्लोर के कुछ वर्डों के साथ ही पहले और दूसरे मंजिल के भी कुछ वार्ड तैयार हो गये हैं।
वार्डों को आधुनिक लुक दिया गया है। मरीजों के बेड के पास ही ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नर्स, डॉक्टरों के कमरों को भी आधुनिक बनाने के साथ ही फर्नीचर भी नया लगाया गया है। इससे वार्डों में प्रवेश करते ही प्राइवेट अस्पताल जैसी फीलिंग आती है। नवीनीकरण का कार्य अगले वर्ष तक पूरा हो जाएगा। बरामदों में नई टाइल्स लगाई गई है।
यह भी पढ़ें – लैब से लेक्चर तक…नए मेडिकल कॉलेजों का बुनियादी ढांचा कमजोर, FAIMA सर्वे में खुलासा, खतरे में भविष्य!
इसके साथ ही साफ-सफाई भी बढ़ गई है। वर्षों पुराने शौचालयों को तोड़कर नये शौचालय बनाये गये हैं ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न हो। कुछ वार्डों में बारिश का पानी रिसने के कारण दीवारें खराब हो गई थीं। बारिश के दिनों में इंफेक्शन का खतरा बना रहता था लेकिन अब पेंटिंग के बाद स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। विभागों में नवीनीकरण किया जा रहा है। कुछ ओटी को भी माड्यूलर बनाया गया है। इससे क्षमता भी बढ़ी है।