लियोनेल मेसी-रेयांश गांधी-सृष्टि सिंह (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Sports Scholarship: महाराष्ट्र सरकार ने फुटबॉल के विकास के लिए ‘प्रोजेक्ट महादेवा’ लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य अंडर-13 लड़कों और लड़कियों को संरचित और दीर्घकालिक तरीके से तैयार करना है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समर्थन से इस प्रोग्राम के तहत महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से चयनित 60 खिलाड़ियों को 5 साल की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में चयनित खिलाड़ियों को प्रोफेशनल कोचिंग, एकेडमिक सपोर्ट, उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण, न्यूट्रिशन और मानसिक कंडीशनिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। खास बात यह है कि इन खिलाड़ियों को लियोनेल मेसी से प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा जो इस महीने भारत आकर GOAT फुटबॉल क्लिनिक में इनका मार्गदर्शन करेंगे।
इस प्रोग्राम के तहत नागपुर के रेयांश गांधी और सृष्टि सिंह का चयन हुआ है। दोनों ही खिलाड़ी अब मुंबई में आगे के ट्रायल के लिए भेजे जाएंगे और मेसी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए तैयार हैं।
13 वर्षीय सृष्टि सिंह ने अपनी फुटबॉल यात्रा की शुरुआत बहुत ही आत्मविश्वास के साथ की। वह कहती हैं, ‘मेरे चाचा ने मुझे डिफेंडर पोजिशन अपनाने की सलाह दी क्योंकि मैं शारीरिक रूप से मजबूत हूं।’ उनका सपना भारत के लिए खेलना है और उन्हें यह स्कॉलरशिप मिलना उनके लिए एक बड़ा अवसर है। सृष्टि का मानना है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और सुनील छेत्री जैसे खिलाड़ी उन्हें हमेशा प्रेरित करते हैं।
रेयांश गांधी जो लेफ़्ट-बैक पोजिशन में खेलते हैं, फुटबॉल में अपने सफर को एक सहज तरीके से शुरू करते हैं। वे कहते हैं, ‘मैंने कभी इसे छोड़ने का नहीं सोचा, फुटबॉल मेरे लिए मजेदार था।’ उनका आदर्श लियोनेल मेसी हैं और वे उनसे सीखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। रेयांश का कहना है, ‘मैं मेसी से यह पूछना चाहता हूं कि वह बड़े दबाव में कैसे खेलते हैं।’
यह भी पढ़ें – Maharashtra Weather: विदर्भ में शीतलहर! नागपुर टॉप पर, गोंदिया, भंडारा और यवतमाल में भी पारा लुढ़का
‘प्रोजेक्ट महादेवा’ महाराष्ट्र सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है जो न केवल फुटबॉल के स्तर को बढ़ावा देगा बल्कि भविष्य में हमारे देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़े फुटबॉल सितारे भी देगा। इस प्रोग्राम के तहत चुने गए खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतरीन प्रशिक्षण और सपोर्ट मिलेगा और वे अपने खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में सक्षम होंगे। यह स्कॉलरशिप और मेसी से मिलने का मौका दोनों खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट है जो उनके फुटबॉल करिअर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।