
नागपुर में हाई अलर्ट (सौजन्य-एक्स)
Nagpur News: किसानों को कर्जमाफी को लेकर बच्चू कड़ू द्वारा किए जा रहे आंदोलन से वर्धा रोड पर ट्रैफिक ठप हो गया है। कड़ू ने साफ चेतावनी दी है कि अब तक आंदोलनकारियों ने सड़क घेर रखी है। यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो पहले रेल रोकी जाएगी। तब भी बात नहीं बनी तो आंदोलनकारी किसान एयरपोर्ट को भी ठप कर देंगे। ऐसे में पुलिस विभाग हाई अलर्ट मोड पर आ गया है।
आंदोलनकारियों द्वारा सीएम देवेंद्र फडणवीस के सरकारी और निजी निवास का घेराव करने की आशंका जताई जा रही है, इसीलिए पुलिस ने रामगिरी में तगड़ा सुरक्षा घेरा तैयार किया है। इसके अलावा धरमपेठ स्थित निवास पर भी बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। हालांकि इस आंदोलन की तैयारी 1 सप्ताह पहले ही शुरू हो गई थी। वर्धा रोड पर रास्ता रोको आंदोलन होगा यह जानकारी पुलिस को पहले से थी, इसीलिए पुलिस ने यातायात में फेरबदल भी कर दिया था।
नागपुर से वर्धा रोड की ओर जाने वाले वाहन तो खापरी के ली मेरेडियन होटल से पांजरा होते हुए आउटर रिंग रोड से वर्धा की ओर जा रहे हैं लेकिन वर्धा से नागपुर आने वाले वाहनों के लिए एनसीआई और मिहान से की गई व्यवस्था को आंदोलनकारियों ने ठप कर दिया। जामठा के पास भी आंदोलनकारियों ने ट्रैक्टर लगाकर रास्ते बंद कर दिए। इससे नागपुर की ओर आने वाले वाहन रुक गए। पुलिस आंदोलनकारियों को रास्ते से हटाने का प्रयास कर रही है।
आम नागरिकों की दिक्कतें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं लेकिन किसान आंदोलन होने के कारण पुलिस बल प्रयोग नहीं कर सकती, इसीलिए यातायात में फेरबदल करने के लिए मंथन चल रहा है। देर शाम सीपी रवींद्र कुमार सिंगल और कलेक्टर विपिन इटनकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए परसोडी पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को कुछ दिशानिर्देश दिए हैं जिन पर देर रात तक काम किया जा रहा था।
रामगिरी में करीब 300 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात हैं। धरमपेठ के त्रिकोणी पार्क में घेराबंदी करने के साथ ही सादी पोषाक में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। सिटी पुलिस के साथ एसआरपीएफ की 3 टुकड़ियां भी तैनात की गईं हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए करीब 1,000 कर्मचारियों को आरक्षित रखा गया है। परसोडी में पुलिस ने 3 स्तरीय बैरिकेडिंग कर रखी है।
यह भी पढ़ें – पेट्रोल नहीं, खाना नहीं…किसान आंदोलन से नागपुर जाम! 30 किमी लंबा जाम, 12 घंटे से फंसे लोग
इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। पुलिस की कोशिश है कि आंदोलनकारी किसी भी तरह शहर में प्रवेश न कर पाएं, इसीलिए सभी थानेदारों को अलर्ट रहने को कहा गया है। शहर के एंट्री पॉइंट पर जगह-जगह चेक पोस्ट लगाई गई है। वर्धा रोड के साथ ही विशेषतौर पर हिंगना मार्ग पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है।






