डाबो क्लब के बाहर युवक की हत्या (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur murder Case: सोनेगांव थाना क्षेत्र में होटल प्राइड चौक के पास स्थित डाबो क्लब के बाहर शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। क्रिसमस के अवसर पर क्लब में पार्टी कर रहे दो गुटों के बीच हुआ विवाद अचानक हिंसक संघर्ष में बदल गया। इस खूनी झड़प में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है।
मृतक की पहचान महाल निवासी प्रणय नरेश नन्नावरे (28) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम कमलना रोड निवासी गौरव ब्रिजलाल कारडा (34) बताया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मेहुल रहाटे सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कामठी परिसर निवासी ऋषि राजेश शर्मा (23), अभय रमेश जमतानी (21) और राजू अनिल चावला (23) शामिल हैं। शेष तीन आरोपियों को पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, घटना के समय दोनों ही पक्ष शराब के नशे में धुत थे। प्रणय और गौरव अपनी एक महिला दोस्त के साथ टेबल पर बैठे थे, जबकि पास की टेबल पर आरोपी शराब पी रहे थे। आरोप है कि आरोपियों ने महिला पर फब्तियां कसीं, जिसका प्रणय और गौरव ने विरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। स्थिति बिगड़ती देख क्लब के बाउंसरों ने दोनों पक्षों को बाहर निकाल दिया, लेकिन बाहर भी गालीगलौच और हाथापाई जारी रही।
इसी दौरान मुख्य आरोपी मेहुल ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड और ईंट से हमला कर दिया। हमले में प्रणय और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल ऑरेंज सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने प्रणय को मृत घोषित कर दिया, जबकि गौरव की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
युवक की मौत की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही सोनेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद मुख्य आरोपी मेहुल को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने कामठी परिसर से तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। वारदात के बाद फरार हुए तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े: फिल्मी स्टाइल में दबोचे गए 3 ड्रग्स तस्कर, 138 ग्राम एमडी समेत 10.21 लाख का माल जब्त
गणेशपेठ निवासी हिमांशु खंडेलवाल (32) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी, सीसीटीवी फुटेज की जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि विवाद की वास्तविक वजह क्या थी और किस आरोपी की क्या भूमिका रही। घटना के बाद सोनेगांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, डाबो क्लब को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस कड़ी कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार कर रही है।