महाविकास आघाड़ी और कांग्रेस की बैठक (सौजन्य-नवभारत)
Maha Vikas Aghadi Congress Strategy: मनपा चुनाव को लेकर महाविकास आघाड़ी में गठबंधन कर मैदान में उतरने की सहमति बनती नजर आ रही है। नागपुर मनपा में कांग्रेस की ओर से सहयोगी दलों राकां एसपी व उद्धव ठाकरे शिवसेना सहित समविचारी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बन रही है। इस संदर्भ में चर्चाओं का एक दौर पूरा भी हो चुका है।
कांग्रेस ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार पार्टी और ठाकरे शिवसेना की ओर से भी ऐसे ही संकेत मिले हैं। ऐसे में जहां महायुति में अभी तक सीट बंटवारे को लेकर खींचतान नहीं दिख रही है वहीं मविआ की एकजुटता से चुनावी मुकाबला और रोचक होने की तस्वीर उभर रही है।
16 दिसंबर को मुंबई में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की मौजूदगी में पार्टी के विधानसभा में नेता विजय वडेट्टीवार, नागपुर के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक रणजीत कांबले तथा नागपुर शहराध्यक्ष एवं विधायक विकास ठाकरे के बीच चर्चा हुई। इसमें सहयोगी दलों के साथ मजबूत गठबंधन, चुनावी रणनीति और सक्षम उम्मीदवारों के चयन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन एवं सकारात्मक चर्चा की गई।
बैठक के बाद ठाकरे ने कहा कि मविआ नागपुर मनपा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी। इस संबंध में चर्चाओं का पहला दौर पूरा हो चुका है। सहयोगी दल राकां एसपी और उद्धव शिवसेना की ओर से प्रस्ताव आने के बाद अंतिम चर्चा की जाएगी।
शिवसेना की ओर से संपर्क प्रमुख सतीश हरडे, पूर्व विदर्भ संगठक सुरेश साखरे और जिला प्रमुख किशोर कुमेरिया के बीच रेशिमबाग स्थित कार्यालय में शाम को चर्चा हुई। हरडे ने बातचीत होने की पुष्टि करते हुए कहा कि 2 दिनों में आगे की चर्चा होगी। कुमेरिया ने भी बताया कि जल्द ही सीटों का प्रस्ताव रखकर चर्चा की जाएगी। पार्टी की ताकत और उम्मीदवारों की क्षमता को देखते हुए लगभग 30 से 35 सीटों का प्रस्ताव उद्धव सेना की ओर से दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – नाईक को मिलाना ही पड़ेगा शिंदे से हाथ, नवी मुंबई में गठबंधन पर घमासान, 111 सीटों पर होगी जंग
इधर, राकां शरद पवार पार्टी के शहराध्यक्ष एवं पूर्व नगरसेवक दुनेश्वर पेठे ने भी चर्चा होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ठाकरे परिवार में विवाह समारोह होने तथा सभी के फिलहाल मुंबई में होने के कारण 1-2 दिनों में सीटों को लेकर चर्चा होगी। सीटों की मांग मेरिट के आधार पर की जाएगी।
कांग्रेस के पास करीब 1,000 से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इन सभी उम्मीदवारों के साक्षात्कार 19 और 20 दिसंबर को लिए जाएंगे। फिलहाल जानकारी दी गई है कि ये साक्षात्कार देवड़िया भवन में होंगे। चूंकि 23 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन पत्र दाखिल किए जाने हैं, इसलिए उससे पहले साक्षात्कार पूरी कर पार्टी द्वारा उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने पर जोर दिया जा रहा है।