नागपुर क्राइम
Nagpur Smuggling News: नागपुर कस्टम ने पिछले दिनों विदेश से लाई जा रही सिगरेट की खेप को एयरपोर्ट में पकड़ने में सफलता हासिल की है। कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक हुआ कि एयर अरेबिया फ्लाइट नंबर जी-9-415 में 2 व्यक्तियों के पास कुछ संदिग्ध वस्तुएं हैं। मोहम्मद जाकी और अब्दुल जाहिद की जांच की गई।
उनके सामानों की जांच करने पर एक के बाद एक सिगरेट के पैकेट निकलते चले गए। सिगरेट के 701 बॉक्स निकले जिनमें 1।40 लाख सिगरेट पाई गईं। इनकी कीमत 14 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम आयुक्त अविनाश थेठे के मार्गदर्शन में रुपिंदर मेश्राम, राजेश तितरमारे, विनोद नारनवरे, श्याम सोनकुसरे, सन्नी सिंह, शीतांशु शेखर, गौरव चौनकर ने कार्रवाई की।
नागपुर के गणेशपेठ पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर एसटी स्टैंड चौक के समीप मध्य प्रदेश से प्रतिबंधित तंबाकू और पान मसाला की तस्करी करने वाली ट्रैवल्स बस में भारी मात्रा में माल पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने रतन काम्प्लेक्स, गणेशपेठ निवासी आशीष तानाजी पालकर (33) को गिरफ्तार कर लिया है। आशीष और सूरज नामक आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें – नागपुर में सड़क के बाद रेल पटरियां जाम, बच्चू कडू का बड़ा ऐलान, बोले- देवाभाऊ को किसानों का खून पसंद
रात 11.35 बजे के दौरान पुलिस को खबर मिली कि गणेशपेठ के जाधव चौक पर स्थित हंस ट्रैवल्स की बस में तंबाकू और पान मसाला की तस्करी की जा रही है। खबर मिलते ही पुलिस ने हंस ट्रैवल्स के कार्यालय में छापा मारा। अन्न सुरक्षा अधिकारी को जानकारी दी। पंच के समक्ष कार्यालय में मौजूद आशीष पालकर से पूछताछ करने पर मध्य प्रदेश से माल आने का पता चला।
पुलिस ने जांच कि तो बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू और पान मसाला के पाउच बरामद हुए। पालकर ने बताया कि यह माल बस में आशीष और सूरज के लिए भेजा गया था। पुलिस ने सारा माल जब्त कर अन्न सुरक्षा अधिकारी अमर सोनटक्के की शिकायत पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।