सड़क के गड्ढों में पौधा लगाकर प्रदर्शन करते युवा (फोटो नवभारत)
Nagpur City News: नागपुर के अलग-अलग इलाकों में खस्ताहाल सड़कों के कारण सैकड़ों नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल पश्चिम नागपुर के हजारी पहाड़-भीषणखोरी रोड का भी हो गया है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों की भरमार देखी जा सकती है। शिकायत के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष युगल विदावत ने अपने साथियों के साथ मार्ग पर बेशरम के पेड़ लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान सुरेश सामरतलवार, पमू बावने, मुकेश सिंदोरिया, सोनू पागेकर, अभय मिश्रा, पुनीत विश्वकर्मा, निखिल तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे। विदावत ने बताया कि यहां की सड़क 3 महीनों से जर्जर अवस्था में है। दाभा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर लगभग 48 गड्ढे हो गए हैं। कुछ की गहराई करीब डेढ़ फुट तक है।
इस रास्ते पर स्कूली वाहनों की नियमित आवाजाही होती है। ऐसे में स्थानीय नागरिकों समेत सैकड़ों छात्रों की जान पर रोजाना संकट मंडरा रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद मरम्मत नहीं की गई। वहीं गटर लाइन फूटी होने के चलते पानी रोड पर बहता रहता है जिसका स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा।
विदावत ने चेतावनी दी कि यदि हफ्तेभर के भीतर सड़क दुरुस्तीकरण नहीं किया गया तो विधायक विकास ठाकरे के मार्गदर्शन में तीव्र रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन ही होगा।
मध्य नागपुर स्थित हंसापुरी क्षेत्र में पिछले कई महीनों से सड़क के बीचोंबीच जानलेवा गड्ढा हो गया है। इस संबंध में कई बार ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी कोई सुधार नहीं किया गया। विरोध के स्वरूप नागरिकों ने गड्ढे में कागज की नाव चलाई। प्रभाग क्रमांक 8, मोमिनपुरा बब्बू होटल, बकरा मंडी, गरीब नवाज मस्जिद से लेकर मोतीबाग ब्रिज तक रोड खराब होने से जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं।
यह भी पढ़ें:- पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को दिखा दुर्लभ नजारा, पहली बार कैमरे में कैद हुआ F MARK बाघिन का शावक
सामाजिक कार्यकर्ता जैद कुरैशी ने बताया कि गड्ढों में पानी जमा हो गया है। अब तक कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। जल्द डामरीकरण करने की मांग प्रकाश कावड़े, जहीर अनवर, प्रवीण दुबे, कमल अख्तर, रमेश कौसावल, अशरफ अंसारी, श्रीकांत कावड़े सहित क्षेत्र के अन्य नागरिकों ने की है।