
दुष्कर्म का मामला (डिजाइन फोटो)
Air Hostess Trainee Assault: वर्धा रोड पर स्थित एक क्लब में युवक ने छात्रा को शराब पिलाई। नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाए। इसके बाद लगातार ब्लैकमेल करके उसका शोषण करता रहा। खापरखेड़ा पुलिस ने 21 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर सावनेर निवासी शुभम मोहन मेहनडोले (31) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़िता नागपुर में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ले रही है और मूलत: छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। सावनेर की एक युवती भी उसके साथ पढ़ती है। विगत 27 अप्रैल को सहेली ने उसे अपने साथ वर्धा रोड के डाबो क्लब लाउंज में पार्टी करने के लिए बुलाया। वहां सहेली का ब्वॉयफ्रेंड अपने दोस्त शुभम के साथ आया था। चारों ने वहां साथ डांस किया। इसी दौरान शुभम ने उसे शराब पिलाई।
शराब का अधिक सेवन करने की वजह से पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई। उसे उलटी होने लगी। तबीयत बिगड़ने के कारण रात 2 बजे के दौरान सभी डाबो क्लब से निकल गए। शुभम और पीड़िता पिछली सीट पर बैठे थे, जबकि सहेली कार चला रहे ब्वॉयफ्रेंड के साथ बैठी थी। नशे की हालत में शुभम ने पीड़िता से छेड़खानी की। सावनेर रोड के पिपला डाक बंगला परिसर में कार रोकी गई।
सहेली और उसका ब्वॉयफ्रेंड कुछ खाने के लिए कार से उतर गए। इसी दौरान शुभम ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। उसका अश्लील वीडियो और फोटो भी लिया। बेहोशी की हालत में छात्रा को घर पर छोड़ा गया। दूसरे दिन शुभम ने पीड़िता से संपर्क किया। क्लब में साथ पार्टी करने और कार में हुई घटना याद दिलाई। फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले 6 महीने से शुभम उसका फायदा उठा रहा था।
यह भी पढ़ें – नागपुर में एक ही दिन में 9 की धरपकड़, ट्रेनों में संतरे बेच रही थी गैंग, RPF की CIB का बड़ा एक्शन
शादी का झांसा देकर वह पीड़िता का शोषण कर रहा था। कुछ दिन पहले उसने शादी से इनकार कर दिया। डाबो से शुरू हुई इस घटना की शिकायत लेकर पीड़िता सोनेगांव थाने पहुंची। घटनास्थल पर खापरखेड़ा थानांतर्गत होने के कारण सोनेगांव पुलिस की मदद से उसने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शुभम की तलाश शुरू कर दी है।






