नागपुर में खदान में डूबने से 5 की मौत (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नागपुर: लापता युवक के लोकेशन से उसकी तलाश में जुटी कुही पुलिस को कुही थाना क्षेत्र की गर्ग खदान (सुरगांव तहसील उमरेड) के गड्ढे में जमा पानी में एक साथ 5 लोगों की लाशें मिलने से खलबली मच गई। तैरने के चक्कर में सबकी डूबने से मौत हुई या सभी ने आत्महत्या की, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। नागपुर निवासी एहतेशाम मुक्तार अंसारी नागपुर से रविवार से ही लापता था। उसकी मिसिंग की रिपोर्ट भी दर्ज है।
एहतेशाम के मोबाइल का लोकेशन गर्ग खदान, सुरगांव तह. उमरेड में दिखाई देने की जानकारी उसके मामा कुही फाटा निवासी मोहम्मद रफीक अंसारी ने पांचगांव पुलिस चौकी में जाकर दी। इस पर पांचगांव चौकी की पुलिस ने खदान में जाकर एहतेशाम की तलाश शुरू की। ऐसे में पुलिस को पहले तो खदान के गड्ढे में भरे पानी में एक महिला की लाश दिखाई दी। आसपास देखने पर वहां पर 5 जोड़ी चप्पल भी मिलीं। पास ही एक मोटरसाइकिल और कपड़े भी मिले।
पुलिस को संदेह हुआ तो गोताखोर को बुलाकर पानी भरे गड्ढे की छानबीन करने को कहा गया। गोताखोर को पानी में 4 और लाशें मिलीं। लाशें देखकर पुलिस और वहां मौजूद लोगों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। गोताखोर की मदद से एक-एक करके 5 लाशें बाहर निकाली गईं। पुलिस ने सभी पांचों मृतकों की पहचान करा ली।
मृतकों में तकिया दीवानशहा, मोमिनपुरा, नागपुर निवासी एहतेशाम मुक्तार अंसारी (22), डालडा कंपनी के समीप गुजरवाड़ी, नागपुर निवासी रज्जू उर्फ रंजना सूर्यकांत राऊत (22), रोशनी चंद्रकांत चौधरी (32), मोहित चंद्रकांत चौधरी ( (10) और लक्ष्मी चंद्रकांत चौधरी (8) तीनों प्लॉट नं। 75, लक्ष्मीनगर, बारोडा रोड, धुले, तह। जि। धुले निवासी का समावेश है। पांचों की पानी में डूबने से मौत होने की पुष्टि की गई। पांचों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नागपुर मेडिकल रवाना किया गया।
इस मामले में मृतका रोशनी चौधरी व रंजना राउत के पिता द्वारा दी दी गई जानकारी के अनुसार बड़ी बेटी रोशनी की धुले निवासी चंद्रकांत राउत के साथ शादी हुई है और वह धुले में रहती थी। 3 मई को बेटा मोहित चंद्रकांत चौधरी और छोटी बेटी लक्ष्मी चंद्रकांत चौधरी नागपुर में वास्तुपूजन के कार्यक्रम के लिए आये थे। तब से ही वे अपने बच्चों के साथ नागपुर में पिता के घर रह रहे थे।
‘जो घर पर पत्थर फेंकते थे, आज भाजपा में शामिल हो गए’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया खुलासा
रविवार को बड़ी बेटी रोशनी, छोटी बेटी रज्जू उर्फ रंजना, पोता मोहित और पोती लक्ष्मी सभी मिलकर ‘उमरेड की ओर नहाने जा रहे हैं’ कहकर घर से निकले परंतु शाम होने पर भी कोई घर नहीं लौटा। उनकी सब तरफ तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। अंत में गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में चारों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद पता चला कि पांचगांव क्षेत्र के फ्लाईओवर के बाजू खदान के तालाब में कुछ लोगों की लाशें मिली हैं। इस पर पिता घटनास्थल पर पहुंचे और सभी की पहचान की। घटना के बाद से मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं।