File Photo
नागपुर. छत्तीसगढ़ के बृजराज नगर में रेल मार्ग पर किए गए आंदोलन का असर नागपुर में भी दिखाई दिया. कोरोना काल से बंद छह एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर लोगों ने गुरुवार को मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग को ठप कर दिया था. आंदालन के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया.
टाटानगर से इतवारी आ रही ट्रेन को राउरकेला में कैंसिल कर दिया गया. रैक नहीं आने के कारण अब 7 मई को इतवारी से टाटानगर जाने वाली ट्रेन भी कैंसिल रहेगी.
इसके अलावा नागपुर से आमला जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी प्रभावित हुई. यह ट्रेन शाम 6.05 बजे नागपुर से रवाना होकर 10.30 बजे आमला पहुंचती है. लेकिन रात 11 बजे तक यह ट्रेन काटोल के पास ही थी. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.