मैच के लिए रात 11.30 बजे तक मिलेगी मेट्रो सेवा। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर स्थित जामठा के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। क्रिकेट के चाहने वालों के लिए महा मेट्रो ने बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है।
6 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच प्रथम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम जामठा में होने जा रहा है, इसीलिए उस दिन मेट्रो ट्रेन सेवा रात 11.30 बजे तक बढ़ाई गई है। वैसे मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होती है लेकिन मैच के चलते समय में परिवर्तन किया गया है। मेट्रो सेवा न्यू एयरपोर्ट या खापरी मेट्रो स्टेशन से सभी मेट्रो स्टेशन तक उपलब्ध होगी।
अंतिम ट्रेन खापरी मेट्रो स्टेशन से 11.30 बजे छूटेगी। क्रिकेट प्रेमी ऑटोमोटिव चौक तक सफर कर सकते हैं। सीताबर्डी इंटरचेंज से ट्रेन बदलकर एक्वा लाइन पर किसी भी दिशा में सफर कर सकते हैं। VCA जामठा स्टेडियम न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से लगभग 7 किलोमीटर और खापरी मेट्रो स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर के फासले पर है। जामठा स्टेडियम तक जाने के लिए न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से नागपुर मनपा ने बस सेवा का प्रावधान रखा है।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जामठा के वीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के टिकट एक घंटे के भीतर बिक जाने से क्रिकेट प्रशंसकों की संख्या और मैच के लिए संभावित भीड़ का अनुमान लगाया जा सकता है। इस दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या निर्माण न हो, तथा कोई अनुचित घटना घटित होने के बाद यातायात शीघ्र बहाल करने के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इसके लिए 2 ड्रोन लगातार घूमते रहेंगे। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त (यातायात) अर्चित चांडक ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। आगे बात करते हुए चांडक ने कहा, गुरुवार को भारत के खिलाफ होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर युवाओं में उत्साह दिख रहा है। यातायात पुलिस ने संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई है। जीरो माइल से जामठा तक 550 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।