नागपुर न्यूज
Meditrina Hospital Case Nagpur: नागपुर के रामदासपेठ परिसर में स्थित मेडिट्रिना अस्पताल में एक और घोटाला सामने आया है। इस प्रकरण में सीताबर्डी पुलिस ने डॉ. समीर नारायण पालतेवार और अन्य 4 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अन्य आरोपियों में डॉ. पालतेवार की पत्नी सोनाली, बेटे निनाद, बहू पौलोमी और अर्पण किशोर पांडे का समावेश है।
आयकर सलाहकार गणेश चक्करवार की शिकायत पर नया मामला दर्ज किया गया। इसके पूर्व भी डॉ. पालतेवार सहित 16 आरोपियों के खिलाफ सीताबर्डी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। पालतेवार और उनके साथियों के खिलाफ दर्ज यह छठवां मामला है।
चक्करवार के अनुसार के डॉ. पालतेवार और अन्य आरोपियों ने मार्च 2023 से मार्च 2025 के बीच महात्मा फुले जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सरकार से मिलने वाली रकम मेडिट्रिना अस्पताल के खाते से अपने निजी फायदे के लिए बनाई गई ओबिनेट हेल्थ केयर प्रा. लि. कंपनी में ट्रांसफर की।
असल में यह कंपनी केवल कागजों पर रजिस्टर की गई है। इसका मेडिट्रिना अस्पताल से कोई लेन-देन नहीं है। इसके बावजूद पालतेवार ने अन्य आरोपियों के साथ मिलीभगत करके महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मिले 1.96 करोड़ रुपये और आयुष्मान भारत योजना के तहत मिले 35.69 करोड़ रुपये शेल कंपनी ओबिनेट हेल्थ केयर में ट्रांसफर कर दी।
यह भी पढ़ें – BJP का हो गया कांग्रेसीकरण, नहीं रहा कोई ‘ओरिजिनल’, सुप्रिया सुले बोली- सरकारी जमीनें बेचने की नौबत
चक्करवार का आरोप है कि इसी तरह पालतेवार और उनके साथियों ने पहले भी शासकीय योजनाओं के तहत मिली रकम की हेराफेरी की है। जांच के बाद सीताबर्डी पुलिस ने धोखाधड़ी की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बारीकी से मामले की जांच होने पर घोटाले की राशि 15 करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है।