नागपुर न्यूज
Nagpur News: मनीषनगर में देर रात तक यहां सेल्फी लेने वालों की भीड़ नजर आती थी लेकिन आज इसकी हालत पूरी तरह से खराब हो चुकी है। आलम यह है कि बिन बारिश में यहां पर पानी जम रहा है। पानी से बदबू उठने लगी है। हर आने-जाने वाले इसे महसूस कर रहे हैं। सीधे-सीधे बीमारी को न्योता दे रहा है। लोग बड़े पैमाने पर शिकायत कर रहे हैं लेकिन सफाई के लिए कोई पहल नहीं हो रही है।
इतना ही नहीं, पानी के साथ गंदगी टायर में लगकर पूरे मार्ग को चिकनाहट से भर रही है। ऐसे में टू-व्हीलर के गिरने की संभावना रहती है। शुरुआत से लेकर अब तक इस आरयूबी में लीकेज की समस्या बनी हुई है। लाख कोशिशों के बावजूद अधिकारी लीकेज को बंद नहीं करा सके। नाले के पानी का लीकेज होने से जगह-जगह गंदा पानी जमा रहता है। इससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पानी की निकासी के लिए साइड में बनाई गईं अस्थायी नालियों की तो कभी सफाई ही नहीं की गई। नालियों में गंदगी भर गई है। प्रशासन द्वारा न तो इसकी सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है और न ही इसकी बंद हो चुकी लाइट शुरू की जा रही है। आरयूबी दयनीय अवस्था में पहुंच चुका है। पहले यहां पर नाली से रिसने वाले पानी के कारण इसे खोला नहीं जा रहा था लेकिन दिखावे के लिए इसकी समस्या को सुलझाकर इसे खोल तो दिया था पर इस समस्या पर स्थायी रूप से काम नहीं किया गया।
पूरी लाइटें शुरू होने से यहां पर देर रात चहल-पहल नजर आती थी लेकिन आज लाइटें बंद होने से लोग देर रात को यहां से जाने में कतराते हैं। बीच-बीच में लाइटें नहीं होने से अंधेरा छाया रहता है। पहले यह युवाओं का सेल्फी प्वाइंट बन गया था परंतु आज गंदगी के बीच में कोई सेल्फी निकालना नहीं चाहता।
यह भी पढ़ें – Alert! चंद्रपुर-मूल मार्ग पर बाघिन का आतंक, बाइक सवार पर किया हमला, मची चीख-पुकार, देखें VIDEO
साफ-सफाई के अभाव में इसकी हालत खराब होती जा रही है। मनीषनगर से वर्धा रोड जाने वाले लोगों के अनुसार गाड़ियों से हमेशा गंदा पानी उड़ता है। इसे बनाकर लावारिस छोड़ दिया गया है। जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसकी हालत और बद से बदतर हो जायेगी।
अंडर ब्रिज के नीचे पानी और मिट्टी से मार्ग चिकनी हो गया है। इस पर चलना जान को जोखिम में डालना है। लोग धीरे-धीरे वाहन को बाहर निकालते हुए नजर आते हैं। कई बार टू-व्हीलर वालों का वाहन डगमगा जाता है और गिर पड़ते हैं। हजारों लोग रोज जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं। कई अधिकारी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं लेकिन उनके पास भी इसे लेकर फुर्सत नहीं है।