सावनेर नगर परिषद कार्यालय (सोर्स: सोशल मीडिया)
Municipal Council President Reservations: महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया में अब विविध प्रवर्गों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सोमवार को राज्यभर की नगर परिषदों व नगर पंचायतों के नगराध्यक्षों का आरक्षण घोषित किया। इनमें नागपुर जिले की 15 नगर परिषदों में 10 नगराध्यक्ष तो एससी, एसटी व ओबीसी प्रवर्ग के लिए आरक्षित हो गए।
5 नगर परिषद ओपन कैटगरी के लिए बचीं उनमें से 1 सावनेर ओपन महिला वर्ग के लिए आरक्षित हो गई। ओपन वर्ग सर्वसाधारण के लिए केवल 4 नगर परिषद ही बचीं हैं जिनमें पुरुषों को मौका मिल पाएगा।
नगर पंचायतों की बात करें तो 14 में से 10 नगराध्यक्ष एससी, एसटी, ओबीसी प्रवर्ग के लिए आरक्षित हुए। शेष 4 में ओपन वर्ग में 3 महिलाओं के लिए आरक्षित हो गए। केवल 1 मौदा नगर पंचायत ही ओपन वर्ग सर्वसाधारण के लिए शेष रही जिसमें पुरुष को मौका मिल सकता है।
आरक्षित प्रवर्ग में भी महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण है। एससी, एसटी, ओबीसी प्रवर्ग के लिए आरक्षित नगर परिषद व नगर पंचायत में 50 फीसदी नगराध्यक्ष महिलाएं ही होंगी।
चुनाव लड़ने के इच्छुकों में आरक्षण से निराशा देखी जा रही है। इस आरक्षण के बाद आगामी 2 दिनों में प्रभागों के आरक्षण की भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिले की कुल 29 नगर परिषद व नगर पंचायतों में से 20 विविध प्रवर्गों के लिए आरक्षित हो गई हैं।
ओपन वर्ग की 9 में से 4 महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई हैं। इससे इच्छुकों में निराशा देखी जा रही है। चर्चा है कि न्यायालय में आरक्षण की प्रक्रिया को चुनौती देने की तैयारी कुछ ने शुरू कर दी है। दिवाली के ठीक बाद चुनाव होने की पूरी संभावना है।
15 नगर परिषद में 6 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुई हैं जिनमें उमरेड, काटोल ओबीसी महिला, कन्हान-पिपरी, रामटेक, मोहपा, खापा ओबीसी सर्वसाधारण के लिए आरक्षित है। डिगडोह देवी, वानाडोंगरी एससी महिला और बूटीबोरी व कलमेश्वर एससी सर्वसाधारण के लिए आरक्षित हुई हैं। मोवाड़, सावनेर, नरखेड, कामठी और वाडी नगर परिषद ओपन वर्ग के लिए हैं जिनमें सावनेर ओपन महिला के आरक्षित हुई है।
यह भी पढ़ें:- पैसों के बिना नहीं होता काम…मंत्री बावनकुले ने सब रजिस्ट्रार ऑफिस में मारा छापा, मचा हड़कंप-VIDEO
नागपुर जिले की 14 नगर पंचायतों में से 7 एससी प्रवर्ग के लिए आरक्षित हुई है। निलडोह, गोधनी रेलवे, बेसा-पिपला, बहादुरा एससी महिला और येरखेड़ा, कांद्री-कन्हान, बिड़गांव तरोडी (बु.)-पांढुर्णा एससी सर्वसाधारण के लिए आरक्षित हैं।
भिवापुर व हिंगना नगर पंचायत एसटी महिला प्रवर्ग के लिए आरक्षित हुई हैं। कोंढाली में ओबीसी सर्वसाधारण वर्ग का नगराध्यक्ष होगा। कुही, पारशिवनी, महादुला ओपन महिला और एकमात्र मौदा नगर पंचायत ओपन सर्वसाधारण के लिए आरक्षित हुआ है।
नागपुर जिले की 13 पंचायत समितियों के सभापतियों के विविध प्रवर्गों का आरक्षण घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय स्थित बचत भवन सभागृह में आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई।
चूंकि 50 फीसदी महिला आरक्षण है, इसलिए 13 में से 6 पंचायत समितियों की सभापति महिला होंगी। सावनेर में ओपन वर्ग महिला, भिवापुर में ओबीसी महिला, हिंगना में एसटी महिला, नागपुर ओबीसी, काटोल एससी व नरखेड़ पंस के लिए ओपन वर्ग महिला की लॉटरी निकली।
उपरोक्त पंचायत समितियों की सभापति महिलाएं होंगी। वहीं कामठी, कलमेश्वर व कुही पंचायत समिति ओपन वर्ग के लिए आरक्षित हुई हैं। पारशिवनी में एसटी सर्वसाधारण की लॉटरी लगी है। यहां महिला या पुरुष सभापति हो सकते हैं। रामटेक व मौदा ओबीसी सर्वसाधारण वर्ग के लिए आरक्षित हुई है। उमरेड पंस एससी सर्वसाधारण यानी जनरल वर्ग के लिए आरक्षित हुई है।