आईएमडी रेड अलर्ट (सौजन्य-एएनआई)
Maharashtra Monsoon Alert: बीते कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद अब बादल फार्म में आ गए हैं। बुधवार को बादलों ने बारिश की ‘हैट्रिक’ मारी। नागपुर में रोजाना 3 दिनों की जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बीते 24 घंटों में मौसम विभाग ने सिटी में 20.2 मिमी बारिश दर्ज की। बुधवार की सुबह बदराया मौसम रहा। दोपहर के वक्त करीब आधे घंटे के लिए धूप खिली। इसके पश्चात दोबारा बादलों ने सूरज को ढंक दिया।
दोपहर करीब 1.30 बजे के बाद घने काले बादल बरसने लगे। कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के साथ बौछारें पड़ीं। मंगलवार की देर रात हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने बुधवार की सुबह 8.30 बजे तक सिटी में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की। दोपहर को हुई तेज बारिश के बाद शाम 5.30 बजे तक 19 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके बाद बादल थमे रहे।
रात करीब 8.15 के बाद हल्की बारिश हुई। देर रात कई इलाकों में बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग ने बुधवार को सिटी का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया जो औसत से 27 डिसे अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.0 डिसे रहा। यह औसत से 1 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।
गुरुवार, 24 जुलाई को भी नागपुर सिटी में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 25 और 26 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ हैवी रेन होगी। वहीं 27 और 28 जुलाई को भी अधिकतर स्थानों पर कुछ स्पैल की बारिश हो सकती है।
कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 24 और 25 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 23 से 29 जुलाई के दौरान अलग-अलग से कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और मराठवाड़ा में 26 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। अगले 5 दिनों तक क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
महाराष्ट्र में कोंकण, सतारा, पुणे, बीड, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। नासिक, पालघर ठाणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूरे विदर्भ में वज्रपात के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें – देश का मौसम: IMD ने 3 राज्यों के लिए बजाई खतरे की घंटी, जानिए अपने इलाके का हाल
आगामी 2 दिनों के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। बिजली की गरजना के दौरान घरों में रहें और इलेक्ट्रिक उपकरणों के उपयोग से परहेज करें। खेत में काम करते वक्त सुरक्षित ठिकानों पर आसरा लें। पेड़ के नीचे खड़े होने से बचें। नदी-नालों के पास अधिक सावधानी बरतें। सहायता के लिए जिला आपदा प्रबंधन से 0712-2562668 और मनपा से 7030972200, 0712-2567777 पर संपर्क कर सकते हैं।