
महापरिनिर्वाण दिवस (सौजन्य-नवभारत)
Mahaparinirvan Diwas: भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के 6 दिसंबर को मनाए जाने वाले महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर, पूरे शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।इस दिन डॉ. बाबासाहेब द्वारा दिए गए विचारों का जन जागरण किया जाएगा, और शहर के बुद्ध विहारों तथा बाबासाहेब की प्रतिमाओं के पास अंबेडकरवादी समुदाय उन्हें आदरांजलि अर्पित करेगा।
शांतीवन चिचोली में तीन दिनों तक धम्मदेसना (धार्मिक उपदेश) के साथ वैचारिक प्रबोधन के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। दीक्षाभूमि स्थित डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर स्मारक समिति द्वारा संचालित डॉ. अम्बेडकर कॉलेज और डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
धम्म सेनानायक भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम होगा। संविधान चौक पर भी विभिन्न संगठनों द्वारा आदरांजलि अर्पित कर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। शहर के विभिन्न बुद्ध विहारों में सुबह के सत्र में विशेष बुद्ध वंदना आयोजित की गई है। इसके अलावा, वैचारिक प्रबोधन के साथ व्याख्यान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।
मौदा में महात्मा ज्योतिबा फुले व विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के संयुक्त महापरिनिर्वाण दिवस पर कैंडल मार्च वैचारिक प्रबोधन का आयोजन किया गया है। एक्स नेवी ऑफिसर अनिल रामटेके की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि महाविद्यालय नागपुर के प्रा. रतिराम खोब्रागड़े के हाथों किया जाएगा। एड. सचिन मेकाले, फुले शाहू आंबेडकर विचार मंच भंडारा के हिम्मत तायड़े प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें – Nagpur Weather: उतरा पारा, बढ़ गई ठंड, अगले 3 दिन और गिरेगा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट
सुबह 8 बजे बुद्ध वंदना व धम्मदेशना पंचशील बुद्ध विहार मच्छीसाथ, 9 बजे बुद्ध वंदना व धम्मदेशना टाका परिसर मौदा, 10 बजे बुद्ध वंदना व धम्म देशना वैशाली नगर बुद्ध विहार, 11 बजे बुद्ध वंदना व धम्म देशना मैत्रेय बुद्ध विहार पंचायत समिति के पीछे मौदा तथा शाम 4.30 बौद्ध धर्म संदेश कैंडल मार्च गरदेव चौक से टाका परिसर पंचशील बुद्ध विहार, जय स्तंभ चौक मैत्रेय बुद्ध विहार, बस स्टैंड, वैशाली नगर बुद्ध बिहार उसके बाद कार्यक्रम स्थल में बौद्ध धर्म संदेश कैंडल मार्च का समापन किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन पंचशील बुद्ध विहार, मैत्रेय बुद्ध विहार, वैशाली नगर बुद्ध विहार ,धम्मदीप बुद्ध विहार, समता सैनिक दल शाखा मौदा, भारतीय बौद्ध महासभा मौदा द्वारा आयोजित किया गया है। इसलिए महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉक्टर बाबासाहब आंबेडकर के सभी चाहने वालों से इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहने की पेशकश आयोजकों द्वारा की गई है।






