File Pic
नागपुर. जिले में गायवर्गीय मवेशियों को होने वाली बीमारी लम्पी के संक्रमण का प्रसार भले ही 109 गांवों तक सीमित कर रखा जा सका है लेकिन इसकी बलि रोज ही 2-4 मवेशी चढ़ रहे हैं. अब तक जिले में कुल 71 मवेशियों की मौत लम्पी से हो चुकी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी 54 मवेशियों गंभीर अवस्था में हैं.
अब तक जिले में कुल 2,183 मवेशी संक्रमित हो चुके हैं. उपचार के चलते इनमें से 1,475 स्वस्थ भी हुए हैं और 637 का अभी भी उपचार चल रहा है. जिले में अब तक 3,67,821 मवेशियों को वैक्सीन लगाया जा चुकी है. प्रशासन व पशु संवर्धन विभाग ने पशु पालकों से लम्पी के संदर्भ में जारी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.