महिला सुरक्षा पर आधारित शॉर्ट फिल्म। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: सिटी पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘नई सोच 112’ नामक एक लघु फिल्म जारी की। फिल्म का उद्देश्य नागरिकों में महिला सुरक्षा और राष्ट्रीय आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर ‘डायल 112’ के बारे में जागरूकता पैदा करना है। डायल 112 सेवा 2019 से पूरे भारत में शुरू है। हालांकि, कई लोग अभी भी 112 की तुलना में पारंपरिक नंबर 100 से अधिक परिचित हैं, इसलिए नागपुर सिटी पुलिस के सहयोग से 112 के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह लघु फिल्म बनाई गई है।
उक्त फिल्म का लोकार्पण गुरुवार, 6 मार्च की दोपहर 12.30 बजे पुलिस भवन के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया। इसका उद्घाटन सीपी रविंद्र कुमार सिंगल ने किया। यह फिल्म महिला सुरक्षा पर आधारित है। यह एक प्रभावी संदेश देती है कि किस प्रकार टैक्सी में यात्रा कर रही एक महिला ने सामाजिक दुराचारियों से स्वयं को बचाने के लिए आपातकालीन नंबर 112 का प्रयोग किया। फिल्म का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और किसी भी संकट का साहस के साथ सामना करने की मानसिकता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
फिल्म निर्देशक निखिल शिरभाते, सतीश मोहोड, मोहना रामटेके समेत पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की। उद्घाटन के अवसर पर ज्वाइंट सीपी निसार तंबोली, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, शिवाजी राठौड़, प्रमोद शेवाले, डीसीपी लोहित मतानी, महक स्वामी, श्वेता खेडकर, अश्विनी पाटिल समेत 33 पुलिस थानों से 150 महिला पुलिस अधिकारी, पुलिस दीदी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पुलिस आयुक्त ने अपने संबोधन में पूरी टीम को धन्यवाद दिया तथा नागरिकों से अपील की कि वे इस फिल्म से ‘डायल 112’ की उपयोगिता को समझें तथा समाज में इस नंबर का प्रचार-प्रसार करें।