उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Local Body Elections: नागपुर में शिवसेना शिंदे गुट के उपनेता और विधान परिषद विधायक कृपाल तुमाने ने यह दावा करके हलचल मचा दी कि ठाकरे गुट के 2 विधायकों को छोड़कर बाकी सभी विधायक दशहरा समागम के बाद शिंदे सेना में शामिल हो जाएंगे। ठाकरे गुट ने तुमाने के दावे का खंडन किया और कड़ा पलटवार किया।
ठाकरे गुट के संपर्क प्रमुख सतीश हरडे ने कहा कि शिंदे गुट में तुमाने को कोई पूछता ही नहीं, इसलिए ध्यान आकर्षित करने के लिए समय-समय पर ऐसे प्रयास किए जाते हैं। विधायक तुमाने नागपुर में मीडिया से बात कर रहे थे। विधायक तुमाने ने मंगलवार को ठाकरे गुट पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि ठाकरे गुट के कई लोग शिंदे सेना के संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा कि दशहरा समागम के बाद कई लोग शिंदे सेना में शामिल हो जाएंगे। सांसद संजय राऊत के कारण ठाकरे गुट में बेचैनी है, इसलिए अब कोई बची हुई सेना भी नहीं बचेगी। जवाब में संपर्क प्रमुख सतीश हरडे ने तुमाने पर निशाना साधा।
सतीश हरडे ने कहा, ‘तुमाने को उद्धव ठाकरे ने 3 बार लोकसभा के लिए नामांकित किया था। वे 2 बार सांसद चुने गए। उन्हें जीवनभर ठाकरे का एहसान चुकाना चाहिए था। हालांकि वे देशद्रोही निकले। जब शिंदे शिवसेना में शामिल हुए तो उनकी उम्मीदवारी भी छीन ली गई। उन्हें पिछले दरवाजे से विधान परिषद भेज दिया गया। अब पार्टी में उनका कोई महत्व नहीं है।’
यह भी पढ़ें – नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर चौंकाने वाली घटना! जानिए ऐसा क्या हुआ जिससे मचा हड़कंप – VIDEO
नागपुर में तलवार लेकर परिसर में उत्पात मचा रहे एक अपराधी को पांचपावली पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी गोंडपुरा निवासी आतिश गरीबदास शेंडे (30) बताया गया। आतिश को डीसीपी जोन-1 ने अप्रैल महीने में पूरी गैंग के साथ तड़ीपार किया था। आतिश और उसकी गैंग के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके पूर्व यह गैंग नकली नोटों की खरीद-फरोख्त में भी पकड़ी जा चुकी है।
तड़ीपार होने के बावजूद आतिश लष्करीबाग के बुद्ध मूर्ति चौक पर पहुंचा। वहां तलवार लेकर उत्पात मचाने लगा और नागरिकों को धमका रहा था। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।