हापुड़ में दिल-दहला देने वाली वारदात! सूटकेस में मिला महिला का शव
नागपुर. जन्मदिन के जश्न के दौरान पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में अपराधी और उसके साथियों ने युवक का अपहरण कर लिया। कार की डिक्की में बंधक बनाकर उसे निर्जन स्थान पर ले जाया गया। कनपटी पर पिस्तौल लगाकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। चाकू से वार कर उसे जान से मारने की कोशिश की गई।
इस प्रकरण में पुलिस ने युवा सेना के पदाधिकारियों समेत 7 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में बहादुरा निवासी प्रीतम कापसे (33), शेख इमरान शादाब अकरम शेख (28), शिवसुंदरनगर, दिघोरी निवासी शुभम उर्फ चड्ढा कैलाश सिंह चौहान (31), राधेश्वरनगर निवासी शशिधर तिवारी (32), आमिर खान (25), नीलेश मून (30) और पवन घुसकर (30) का समावेश है। पुलिस ने शुभम और इमरान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
आदिवासीनगर निवासी सौरभ संजय रननवरे (26) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। प्रीतम और शशिधर उद्धव गुट के युवा सेना के पदाधिकारी हैं। प्रीतम कापसे इसके पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। वीजू मोहोड़ हत्याकांड में भी वह आरोपी था। शनिवार को शशिधर का जन्मदिन था। सौरभ भी जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने शशिधर के यहां गया था। वहां प्रीतम कापसे भी अपने सहयोगियों के साथ मौजूद था। उसने जमकर आतीशबाजी की। देर रात पटाखे फोड़ने के कारण सौरभ ने उसे टोक दिया। बस इसी बात पर विवाद शुरू हुआ लेकिन वहां मौजूद लोगों ने मध्यस्थता कर प्रकरण शांत कर दिया, इसीलिए सौरभ अपने दोस्तों के साथ वहां से निकल गया।
यह भी पढ़ें: नागपुर में पैसे के विवाद में दोस्त की हत्या, बल्ली से सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा
रात 1.30 बजे के दौरान प्रीतम सहित अन्य आरोपियों ने सौरभ को उसके घर के सामने घेर लिया। उसे उठाकर जबरन अपनी कार की डिक्की में डाल दिया। इसके बाद आरोपी सौरभ को कुही फाटा के समीप गिट्टी की खदान में ले गए। वहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई। प्रीतम ने चाकू से कपाल और सिर पर वार कर जख्मी कर दिया। जेब से पिस्तौल निकालकर सौरभ की कनपटी पर लगा दी।
यह भी पढ़ें: नागपुर के आदित्यनगर परिसर में झाड़ियों में मिली युवक की लाश, नहीं हो सकी पहचान
बार-बार माफी मांगने के बाद सुबह 4 बजे के दौरान आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। तब तक सौरभ के अपहरण की जानकारी उसके दोस्त और रिश्तेदारों को मिल चुकी थी। वाठोड़ा पुलिस से शिकायत की गई। जांच-पड़ताल में पता चला कि आरोपियों ने उसे छोड़ दिया है। तब तक सौरभ भी जख्मी अवस्था में वाठोड़ा थाने पहुंच गया था। पुलिस ने उसकी शिकायत पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।