गौतम अडाणी-सीएम फडणवीस-अनिल अंबानी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur News: राज्यभर में विविध जिलों में उद्योग, सूचना तकनीक, फूड प्रोसेस प्रकल्प, गोदाम, डेटा सेंटर व लॉजिस्टिक हब स्थापित करने के लिए ₹1,08,599 करोड़ रुपयों के निवेश का सामंजस्य करार राज्य सरकार व विविध कंपनियों के बीच हुआ है। इसमें नागपुर जिले के कलमेश्वर व काटोल में अडाणी व रिलायंस ग्रुप के निवेश का भी समावेश है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की उपस्थिति में हुए एमओयू का आदान-प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राजेश कुमार, उद्योग विभाग के सचिव पी। अन्बलगन तथा महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के सीईओ और उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, विविध उद्योग समूह प्रमुख, प्रतिनिधि उपस्थित थे। सीएम ने कहा कि इससे 47,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जिले के कलमेश्वर के लिंगा में एकात्मिक कोयला सरफेस वायुकरण डाउनस्ट्रीम डेरिवेटिव्स की स्थापना अडाणी इंटरप्राइजेस लिमिटेड द्वारा की जाएगी जो 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे 30,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
एक ओर जहां कलमेश्वर में अडाणी तो दूसरी ओर काटोल में रिलांयस अपना फूड प्रकल्प लगाएगी। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की ओर से खाद्य-पेय व अन्य उत्पादों के उत्पादन के लिए एकात्मिक सुविधा प्रकल्प निर्माण हेतु 1,513 करोड़ रुपयों के निवेश का करार किया गया है। इसके माध्यम से 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
सीएम फडणवीस ने कहा कि राज्य की आर्थिक उन्नति के लिए निवेशकों व उद्योग क्षेत्र का अहम योगदान है। निवेशकों की अपेक्षा पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है। उन्हें महाराष्ट्र में सकारात्मक अनुभव मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है।
इस दौरान एमजीएसए रियलिटी के अध्यक्ष अमरप्रकाश अग्रवाल, इंटिग्रेटेड डेटा सेंटर पार्क निर्माण के लिए लोढा डेवलपर्स लिमिटेड के व्यवस्थापकीय संचालक अभिषेक लोढा, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के कार्यकारी संचालक केतन मोदी, अडाणी इंटरप्राइजेस लिमिटेड के अध्यक्ष अजीत बरोदिया और पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य कार्य अधिकारी प्रणय कोठारी व राज्य सरकार की ओर से उद्योग विभाग के सचिव पी. अन्बलगन ने सामंजस्य करार का आदान-प्रदान किया।
यह भी पढ़ें – ‘खून और क्रिकेट एक साथ…’, राउत ने किया ऐलान, बोले- सिंदूर के सम्मान में शिवसेना उतरेगी मैदान में