जलालखेड़ा पुलिस ने मारा छापा (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Police: नागपुर जिले के जलालखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार को नवरात्रि और विजयादशमी के अवसर पर जलालखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने ड्रोन और जेसीबी की मदद से एक विशेष अभियान चलाया। काटोल उप-विभाग, जलालखेड़ा, काटोल, नरखेड़, कोंढाली पुलिस स्टेशन और होमगार्ड के पुलिस कर्मियों की मदद से जलालखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजा उमठा (पारधी बेड़ा), बनोरचंद्र (सिखबेड़ा), हीवरमठ, साखरखेड़ शिवारा में अवैध रूप से गांव में शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया।
इसमें 10 आरोपियों से करीब 1 लाख 6 हजार रुपए की 1,060 लीटर महुआफूला शराब और 20,300 रुपए का 6,800 लीटर महुआफूला सड़वा जब्त किया गया। जानकारी अनुसार ड्रोन की मदद से पूरे इलाके में गश्त कर अवैध शराब भट्टियों पर खोजकर निकाला गया और वहां पर छापा मारा गया। अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में 16 आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मौकों पर से 2,160 रुपए कीमत की 27 बोतल देसी शराब व अन्य सामग्री समेत कुल 3,11,160 रुपए का माल जब्त कर पकड़ी गई शराब मौके पर ही नष्ट की गई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मस्के, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पराग पोटे के मार्गदर्शन और जलालखेड़ा पुलिस स्टेशन के थानेदार तुषार चव्हाण के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक विजय माली, पुलिसकर्मी हरिहर सोनो, निलेश खेरदे, आशीष हिरुलकर, पुरुषोत्तम काकड़े, फिरोज शेख ने कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस को नहीं रहा अपने नेताओं पर भरोसा, फील्डिंग की टाइट, अब उम्मीदवारों को देना होगा शपथ पत्र
साथ ही दिनेश जोगेकर, शिवदास सौंदाले, प्रमोद बोरकुटे, शंकर अचट, किशोर कंडेलकर, ललिता चौधरी, वंदना ने की। इसके अलावा पुलिस स्टेशन काटोल, नरखेड़ और कोंढाली के पुलिस कर्मचारी और होमगार्ड की टीमों ने भी इसमें हिस्सा लिया।आगे की जांच निलेश खेरडे, दिनेश जोगेकर और फिरोज शेख द्वारा की जा रही है।