होटल मैनेजर की बीच सड़क पर अश्लील और शर्मनाक हरकत। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: हाल ही में हम सब ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस काफी उत्साह से मनाया। खूब महिला सम्मान, महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण की बातें की। पुरुष सत्तात्मक मानसिकता को दिमाग से निकालने की भी पुरजोर मांग हुई। लेकिन फिर वही रूटीन और फिर वही कुछ पुरुषों की पुरुष जात का नाम खराब करने की हरकतें और फिर वही महिलाओं की स्थिति। पुणे में नशे में धुत युवकों द्वारा सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें करने के बाद अब उपराजधानी में भी ऐसी ही शर्मनाक घटना घटी।
वर्धा रोड पर सेंट्रल जेल के पास जॉगिंग ट्रैक के फुटपाथ पर बैठी युवतियों को देखकर एक होटल मैनेजर ने अश्लील हरकत की। फोन पर बातें करते हुए बैठी युवतियों के सामने होटल मैनेजर की अश्लील हरकतें एक युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। जैसे ही यह घटना सामने आई, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई के लिए उसे बजाजनगर पुलिस को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शांत कुमार (28) है।
जानकारी के अनुसार, शांत कुमार मूल रूप से कर्नाटक से हैं। पिछले छह महीने से वह नागपुर के ली मेरिडियन होटल में किचन सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहा है। रविवार रात करीब 9 बजे वर्धा मार्ग पर सेंट्रल जेल के पास जॉगिंग ट्रैक पर एक बेंच पर 3 युवतियां बैठी थीं। तभी शांत कुमार वहां आया और फोन पर बातें करते हुए युवतियों को ताड़कर अश्लील हरकतें करने लगा।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद नागपुर पुलिस उपायुक्त, जोन 2 राहुल मदाने ने तत्काल कार्रवाई कर गाड़ी के नंबर के आधार पर शांत कुमार का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया। शांत कुमार के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की कोई हरकत की है या नहीं।
रविवार शाम को जब तीन युवतियां बैठी थीं, तब आरोपी शांत कुमार अपनी एमएच-12/एचएल-6644 नंबर वाली कार में वहां पहुंचा। कार से उतरकर वह फोन पर बात करते हुए युवतियों के पास से गुजरने लगा। घूमते-घूमते अचानक वह अश्लील हरकतें करने लगा। युवतियों ने उसका विरोध किया, लेकिन वह रुकने को तैयार नहीं था।
वही हिम्मत कर एक युवती ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसकी सहेली को तुरंत पुलिस से संपर्क करने को कहा। जब आरोपी को पता चला कि उसकी हरकतें कैमरे में कैद हो गई हैं, तो वह कार में भाग गया। लेकिन वीडियो में उसकी कार का नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।