कपूर बनाने वाली इंडस्ट्रीज में आग (सौजन्य-नवभारत)
Hingna Mayur Industries Fire: हिंगना एमआईडीसी क्षेत्र के वाड़ी रोड स्थित कपूर निर्माण कारखाने मयूर इंडस्ट्रीज में बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। जिससे कंपनी का शेड, मशीनरी और अंदर रखा माल जल गया। इसी प्लॉट के आधे हिस्से में कार शोरूम के पीछे लगभग 2000 वर्गफुट क्षेत्र में बने शेड को भी आग से नुकसान पहुंचा।
सौभाग्य से बुधवार होने के कारण उत्पादन बंद था और कर्मचारी उपस्थित नहीं थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हिंगना नाका से वाड़ी रोड पर स्थित प्लॉट नं. सी-42/2 में अमित पंचमतिया के स्वामित्व वाली मयूर इंडस्ट्रीज स्थित है। बुधवार को उत्पादन बंद था। दोपहर दो बजे के आसपास सुरक्षागार्ड ने फैक्ट्री के अंदर से धुआं उठता देखा। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं। उसने तुरंत एमआईडीसी अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
एमआईडीसी फायर ब्रिगेड के अधिकारी आनंद परब अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद महानगरपालिका तथा डिगडोह और वाड़ी नगर परिषद की दमकल गाड़ियां भी बुलाई गईं। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़ें – नागपुर में मची सनसनी, घर में घुसा खूंखार तेंदुआ तो दहशत में आए लोग, भांडेवाड़ी से सामने आया VIDEO
घटनास्थल पर सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गुरव, एमआईडीसी थाना प्रभारी गोकुल महाजन और महिला पुलिस निरीक्षक माने भी पहुंचे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होने की संभावना जताई जा रही है।