भारी वाहन तोड़ रहे हाइट बैरियर (फाइल फोटो)
Nagpur Flyover: बर्डी फ्लाईओवर पर धड़ल्ले से भारी वाहनों की आवाजाही जारी है। यहां तक कि कई बार इन भारी वाहनों के चालकों द्वारा हाइट बैरियर तक तोड़े गए हैं। इन भारी वाहनों की आवाजाही के कारण फ्लाईओवर पर मंडरा रहे खतरे पर हाई कोर्ट की ओर से संज्ञान लिया गया। इसके बाद पुलिस तथा पीडब्ल्यूडी को प्रतिवादी बनाकर इसे जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर लिया गया।
साथ ही कोर्ट ने अधिवक्ता आशीष चवरे को अदालत मित्र के रूप में नियुक्त किया। शुक्रवार को इसे याचिका के रूप में प्रेषित किए जाने के बाद न्यायाधीश अनिल किल्लोर और न्यायाधीश रजनीश व्यास ने राज्य सरकार और मनपा सहित अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब दायर करने के आदेश दिए।
फ्लाईओवर पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण न केवल दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है बल्कि फ्लाईओवर के लिए भी एक खतरा बना हुआ है। भारी वाहनों द्वारा हाइट बैरियर तोड़े जाने की कई बार घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि इसे लेकर कार्रवाई तो की गई किंतु भारी वाहनों की आवाजाही रुकने का नाम नहीं ले रही है।
हाल ही में कृपलानी टर्निंग के छोर से शुरू हो रहे फ्लाईओवर पर लगे हाइट बैरियर से एक निजी कम्पनी का पेट्रोल टैंकर जा भिड़ा था। टैंकर में भारी मात्रा में पेट्रोल मौजूद था। भिड़ंत इतनी भयावह थी कि हाइट बैरियर को तोड़ते हुए टैंकर आगे बढ़ गया था और इसकी वजह से वह फंस गया था।
यह भी पढ़ें – धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर नागपुर-पुणे-मुंबई समेत इन जिलों के लिए 12 स्पेशल ट्रेनें, जानें समय
आम तौर पर इस तरह की घटना होने पर पेट्रोल भरे टैंक में आग लगने की संभावना रहती है किंतु इसमें आग नहीं लगने के कारण अनहोनी टल गई थी। इस टैंकर को निकालने के लिए पुलिस और मनपा के अग्निशमन विभाग को भारी मशक्कत करनी पड़ी थी। कई घंटों की मेहनत के बाद हाइट बैरियर को पूरी तरह से निकालने के बाद टैंकर को सुरक्षित अलग किया गया किंतु लंबे समय तक फ्लाईओवर का यातायात बाधित रहा।