जनता दरबार में गडकरी ने किया आश्वस्त
Nagpur News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जनता दरबार में हमेशा की तरह नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी अपनी-अपनी समस्याओं और कठिनाइयों के निराकरण के लिए मदद का आवेदन लेकर पहुंचे थे। वहीं, कुछ युवा अपने नवाचार (इन्वेंशन) और आइडियाज का प्रात्यक्षिक (डेमो) दिखाने आए थे।
गडकरी ने सभी को आश्वस्त किया कि सरकारी योजनाओं के पात्र सभी लाभार्थियों को लाभ मिलेगा और कोई भी वंचित नहीं रहेगा। उनसे संवाद साधने दिव्यांगजन बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जबकि ज्येष्ठ नागरिक अपनी समस्याएं सुना रहे थे। कई लोगों की समस्याओं का निराकरण तो मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की मदद से कर दिया गया।
खामला चौक स्थित उनके जनसंपर्क कार्यालय में सुबह से ही नागरिकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। गडकरी ने सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। दिव्यांग नागरिकों ने शैक्षणिक, स्वास्थ्य व कृत्रिम अंग उपकरणों की मांग से संबंधित निवेदन सौंपे। गडकरी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल सहयोग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र दिव्यांगजन को योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रखा जाएगा।
📍जनसंपर्क कार्यालय, सावरकर नगर, नागपुर 📹 जनसंपर्क रविवार, 02 नवंबर 2025 को आज सावरकर नगर के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसंपर्क के कुछ क्षण! इस दौरान विभिन्न क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी, समझी और उनके निर्वहन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। #Nagpur… pic.twitter.com/FlCOpKSNnW — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 2, 2025
जनता दरबार में कई नागरिक, संस्थाएं और संगठनों के प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों की मूलभूत सुविधाओं, यातायात व्यवस्था और सामाजिक कल्याण से जुड़ी समस्याओं पर आवेदन लेकर पहुंचे और चर्चा की।
ये भी पढ़े: पॉक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला, ठाणे के शिक्षक को 3 साल की सजा, छात्राओं के साथ करता था अश्लील हरकत
कुछ युवा अपने नए व्यावसायिक आइडिया और आविष्कार का प्रात्यक्षिक करने पहुंचे। गडकरी ने उनकी इनोवेशन की सराहना की और उचित मार्गदर्शन भी दिया। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कई ज्येष्ठ नागरिक अपने छह वर्ष से लंबित पेंशन को शुरू करवाने में की गई मदद के लिए गडकरी का आभार व्यक्त करने भी पहुंचे थे।