पहला रोबोटिक पार्किंग प्रोजेक्ट (सौजन्य-नवभारत)
Robotics Parking Project: नागपुर में भले ही सड़कों और फ्लाईओवर का विस्तार हो रहा हो किंतु वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते लगभग हर क्षेत्र में पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यही कारण है कि मनपा ने कुछ इलाकों में मल्टीलेवल पार्किंग योजना बनाई गई। योजना के अनुसार अब नये विकल्प में राज्य में पहला रोबोटिक पार्किंग प्रकल्प तैयार हो गया है।
इतवारी जैसे भीड़ वाले इलाके में रोबोटिक पार्किंग का विकल्प मिलने के कारण व्यावसायिक गतिविधियों के लिए यहां आने वाले वाहनधारकों को राहत मिलने की आशा जताई जा रही है। मनपा के दावे की मानें तो राज्य में रोबोटिक पार्किंग का यह पहला प्रकल्प है जिसे शुरू किया गया है। इसमें 25 कारों और 150 दोपहिया वाहनों के लिए जगह उपलब्ध है।
मनपा की ओर से बताया गया कि मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी और नागपुर स्मार्ट सिटी की सीईओ वसुमना पंत के मार्गदर्शन में इस ऑटोमेटेड सिस्टम को लॉन्च किया गया है। स्मार्ट सिटी के माध्यम से तैयार इस प्रकल्प में वाहनधारकों को केवल ग्राउंड फ्लोर पर वाहनों को पार्क करना होगा। इसके बाद पूरा काम ऑटोमेटेड सिस्टम द्वारा होगा।
सिस्टम रोबोटिक तकनीक के माध्यम से इसे स्वचालित रूप से एक सुरक्षित स्लॉट में रखेगा। यह सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित, त्वरित और परेशानी मुक्त पार्किंग सुनिश्चित करेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह योजना नागपुर स्मार्ट सिटी पहल के तहत विकसित की गई है और यह महाराष्ट्र की पहली दोपहिया वाहनों के लिए रोबोटिक मैकेनिकल पार्किंग प्रणाली है।
मनपा के अनुसार इतवारी जैसे व्यावसायिक क्षेत्र में इस तरह की पार्किंग की सुविधा अत्यंत आवश्यक थी। वैसे भी व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण जगह की उपलब्धता एक जटिल समस्या थी किंतु इस समस्या को हल कर प्रकल्प तैयार किया गया है। इस प्रकल्प के कारण अब इतवारी की सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम होगी, साथ ही केवल पार्किंग के लिए इतवारी की सड़कों के चक्कर लगाने से वाहनधारकों को छुटकारा मिल जाएगा। समय की बचत भी होगी।
यह भी पढ़ें – इंजेक्शन लगवाने पर अब नहीं होगा दर्द, VNIT और दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ने खोज निकाला समाधान
वाहनों की पार्किंग के लिए जगह नहीं होने के कारण लगातार सबसे पुराने इस बाजार से ग्राहक कतराने लगे थे जिसका सीधा असर इतवारी के बाजार पर पड़ रहा था। अब सबसे व्यस्त बाजारों में से एक इतवारी में सुधार होने की उम्मीद है। यह सुविधा किफायती और न्यूनतम पार्किंग शुल्क तथा नियमित वाहनधारकों के लिए मासिक पास भी प्रदान की जाएगी। यहां पर सार्वजनिक सुविधा के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय और कैफेटेरिया जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।