कागज कारखाने में लगी आग (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: कागज के कारखाने में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कुछ दिन मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। राहगीर ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 4 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग के जवानों ने आग पर काबू पाया।
कलमना पावन गांव, नाका नंबर 4 के पास शांतिनगर निवासी मदन धुलिया का कागज का गोदाम है। शनिवार की रात करीब 8 बजे गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलती गई और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। पास से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शी प्रियांशु कनोजिया ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी।
इसके पश्चात कलमना, वाठोड़ा और सुगतनगर फायर स्टेशन से कुल 4 दमकल वाहनों को रवाना किया गया। करीब 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के जवानों ने आग पर काबू पाया। घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। दावा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।
यह भी पढ़ें – नागपुर में एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, आसमान में टला बड़ा हादसा, 170 यात्रियों की बची जान
खापरखेड़ा पुलिस ने सिल्लेवाड़ा परिसर में छापेमारी कर 6 जुआरियों को दबोच लिया। उनसे नकद और अन्य सामान जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों में दहेगांव रंगारी निवासी सचिन शेटे, सिल्लेवाड़ा निवासी रामलखन कश्यप, कांताराम कश्यप, खापरखेड़ा निवासी स्वप्निल खोब्रागड़े, सलमान पठान और इरशाद शेख का समावेश है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि मौजा सिल्लेवाड़ा परिसर में कुछ लोग झाड़ियों के बीच जुआ खेलने बैठे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके छापा मारा और उपरोक्त जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। ताश के पत्तों पर लगे दांव के 11,150 रुपये नकद, 9 मोबाइल फोन और अन्य सामान सहित 1.46 लाख रुपये का माल जब्त कर गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।