File Photo
नागपुर. वर्धा रोड पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही की हादसे में किसी की जानहानि नहीं हुई. इस हादसे से करीब 1 घंटे के लिए यातायात बाधित हो गया. सूचना मिलने पर धंतोली पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे. प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार की रात करीब 8.45 बजे शिवनगर, खामला निवासी जितेन्द्र समुद्रे अपने वाहन क्र. एमएच-31/एएच-5363 में सवार होकर वर्धा रोड से सीए रोड जा रहे थे.
जितेन्द्र ने बताया कि कार लंबे समय से घर पर होने के कारण गैरेज ले जा रहे थे. इस दौरान अजनी चौक पर वाहन में शॉर्ट सर्किट हुआ और धुआं निकलने लगा. जितेन्द्र कार रोककर नीचे उतर गए. कुछ ही मिनटों में कार में आग लग गई. यह देख अन्य वाहन चालक भयभीत हो गए. तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया गया.
अजनी चौक, वर्धा रोड पर बीच सड़क जलती हुई कार के कारण साईं मंदिर से राहटे कॉलोनी की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू किया.