Representational Pic
नागपुर. नायलॉन मांजा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस सोमवार को इमारतों की छत पर भी निगरानी करने वाली है. यदि कोई नायलॉन मांजा का उपयोग करके पतंग उड़ाते दिखाई दिया तो उसके खिलाफ भी पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और मनाई आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा. हर वर्ष नायलॉन मांजे के कारण लोग हताहत होते हैं.
कई लोगों की जान पर बन आती है. हाई कोर्ट ने भी इस पर सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन को नायलॉन मांजा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसलिए 1 महीने पहले से भी पुलिस विभाग और महानगर पालिका के एनडीएस दस्ते ने विक्रेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी थी. पुलिस ने नायलॉन मांजा बेचने वालों के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज किए है.
इस वर्ष अब तक 36 कार्रवाई कर 46 विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस ने 9 लाख से ज्यादा का मुद्देमाल भी जब्त किया है. अब पुलिस नायलॉन मांजे का उपयोग कर पतंग उड़ाने वालों पर भी कार्रवाई करने वाली है. इसीलिए सभी थानेदारों को अपने इलाकों में गश्त बढ़ाने को कहा गया है. संक्रांति के बहाने घरों की छत पर शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने साफ कहा कि पतंगबाजी की आड़ में छत पर लाउड म्यूजिक और नशेबाजी नहीं चलेगी.
सभी को अपने परिसर के अन्य नागरिकों का ध्यान रखना होगा. सामान्य आवाज में म्यूजिक बजाने से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन नियम के अनुसार ध्वनि प्रदूषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कई लोग आपसी रंजिश के चलते एक-दूसरे का मांजा-पतंग पकड़कर विवाद करते हैं. ऐसे लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.