भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: नागपुर जिले के कामठी में श्रावण बाल योजना व संजय गांधी निराधार योजना के अंतर्गत आने वाले वृद्ध और दिव्यांग लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए शासकीय उपजिला अस्पताल से वैद्यकीय अधिकारी का हस्ताक्षर लेना अनिवार्य किया गया है। यह प्रक्रिया वृद्ध और असमर्थ नागरिकों के लिए अत्यंत कठिन सिद्ध हो रही है।
इस संदर्भ में भाजपा नगर परिषद के पूर्व विरोधी पक्ष नेता एवं प्रभाग 14 के पूर्व नगरसेवक लालसिंग यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्य के राजस्व मंत्री व नागपुर जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि, 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उपजिला अस्पताल में लगातार 8-10 दिनों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे उन्हें भारी असुविधा होती है।
ज्ञापन में यह मांग की गई कि जिन लाभार्थियों के पास आधार कार्ड एवं विकलांगता प्रमाणपत्र पहले से उपलब्ध हैं, उन्हें केवल दस्तावेज सत्यापन के आधार पर ही योजना का लाभ प्रदान किया जाए, और वैद्यकीय अधिकारी के हस्ताक्षर की अनिवार्यता समाप्त की जाए। इससे लाभार्थियों को अत्यंत राहत प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस को नहीं रहा अपने नेताओं पर भरोसा, फील्डिंग की टाइट, अब उम्मीदवारों को देना होगा शपथ पत्र
यह ज्ञापन उपजिला अस्पताल के आर.एम.ओ. डॉ. शेख को भी सौंपा गया। इस दौरान तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मोठे भी प्रमुखता से उपस्थित थे।
इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा शहर अध्यक्ष मंगेश यादव, उज्ज्वल रायबोले, प्रतीक पडोले, डॉ. सौरभ अग्रवाल, अल्केश लांजेवार, अथर्व पिंगले, राजेश देशमुख तथा स्वयंम यादव शामिल रहे।