नागपुर क्राइम (डिजाइन फोटो)
Nagpur Murder Case: अपराधी युवक ने अपने ही पिता पर सब्बल से वार कर मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज वारदात पारडी के भांडेवाड़ी परिसर में हुई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पकड़ा गया युवक भांडेवाड़ी रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाला पवन उर्फ नेगू आरमोरीकर (26) बताया गया।
मृतक नारायण दामोजी आरमोरीकर (52) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पवन के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 2 महीने पहले ही एक प्रकरण में जेल से बाहर आया था। एक ही मकान में पवन अपनी मां और बहन के साथ रहता है, जबकि नारायण एक खोली में अकेले रहते थे। कचरे से प्लास्टिक और लोहा चुनकर अपना उदर निर्वाह करते थे।
उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, इसीलिए अक्सर सभी से गालीगलौज करते रहते थे। शराब पीने के लिए पवन से पैसे मांगते थे। मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे के दौरान उन्होंने पवन से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पवन ने पैसे देने से इनकार किया तो गालीगलौज करने लगे। अक्सर गालीगलौज होने के कारण पवन बौखलाया हुआ था। उसने नारायण को घर से बाहर जाने को कहा।
यह भी पढ़ें – नागपुर में हाई अलर्ट! रामगिरी के साथ पूरे शहर की घेराबंदी, CP और कलेक्टर ने लिया जायजा, SRPF तैनात
नारायण ने घर से बाहर जाते समय भी पवन को जमकर गालियां दीं। गुस्से आगबबूला हुए पवन ने घर से सब्बल निकाला। कुछ दूरी पर ही उसने नारायण के सिर पर सब्बल से वार कर दिया। एक ही वार में नारायण ढेर हो गए। परिसर में खलबली मच गई। पवन खुद पारडी थाने पहुंचा। पिता पर सब्बल से वार कर जान से मारने की जानकारी दी। पुलिस भी सकते में आ गई। तत्काल उसे लेकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का मामला दर्ज कर पवन को गिरफ्तार किया गया।