
नवभारत में देवेंद्र फडणवीस
Navbharat Guest Editor: ‘नवभारत’ के 9 दशकों से ज्यादा के सफर में बुधवार का दिन अविस्मरणीय रहा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ‘नवभारत’ के अतिथि संपादक बने और गुरुवार के समूचे अंक का संपादन किया। ‘नवभारत’ न्यूज रूम में संपादकीय सहयोगियों के साथ दिन भर के कवरेज पर मंथन भी किया।
विशेष रूप से उन्होंने अपनी ही खबर को पूरी तरह एडिट करते हुए हेडिंग भी लगाई, संपादकीय सहयोगियों से संवाद में मुख्यमंत्री ने सबसे प्रखर जवाब संभावित मराठी प्रधानमंत्री वाले सवाल पर दिया। उन्होंने कहा कि ‘बाप’ के रहते हुए उसके उत्तराधिकारी की खोज नहीं की जाती। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की एक महीने में मराठी पीएम वाली भविष्यवाणी पर उनकी यह प्रतिक्रिया थी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में वैश्विक नेतृत्व प्राप्त हुआ है। 2029 में भी मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। उनका स्टेमिना, उनका स्वास्थ्य बेहतर है। इस उम्र में भी 16 से 17 घंटे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कोई साहब बोले अच्छा नहीं लगता, मगर लोग यदि मुझे ‘देवाभाऊ’ कहते हैं तो इसमें मुझे अपनत्व की भावना महसूस होती है। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन भी मुख्य रूप से साथ रहे।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके बीच मतभेद की खबरों के बारे में सीएम फडणवीस ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मीडिया इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है। यह जरूर है कि उनका चेहरा गंभीर है। सरकार में सब कुछ ठीक है। हम आत्मनिर्भर भाजपा बनाने की ओर अग्रसर हैं।
बावजूद इसके 2029 में भी हम मित्र पक्षों के साथ मिलकर ही सरकार बनाएंगे, शिंदे गुट के 22 विधायकों के भाजपा में जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि 2029 तक कोई भी विधायक न भाजपा से जाएगा और न ही शिवसेना से आएगा।
एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि पुणे के जमीन घोटाले का पता चलते ही सबसे पहले एफआईआर दर्ज की गई। इससे संबंधित अधिकारियों और खरीदारों पर कार्रवाई की है। इसके बाद हो रही जांच के बाद विस्तृत चार्जशीट बनाई जाएगी। इसमें जो भी दोषी रहेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम ने कहा कि शिवसेना में यदि कोई ब्रांड था और है तो वे केवल बालासाहेब ठाकरे ही हैं, अन्य कोई ठाकरे नहीं। मुंबई मनपा चुनाव के मद्देनजर यदि उद्धव और राज ठाकरे एक हुए हैं तो खुशी की बात है, मगर इस एकजुटता से आगामी चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ता। उनकी अपनी राजनीतिक मजबूरी है। हाल के निकाय चुनाव में उन्होंने जितनी भी सभाएं की उनमें किसी भी विपक्षी नेता के खिलाफ नहीं बोला। विकास से संबंधित सकारात्मक बाते ही कीं।
ममता बनर्जी का कहना है कि महाराष्ट्र में जबरन बंगाल के लोगों को बांग्लादेशी समझकर हिरासत में लिया जा रहा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे ममता दीदी की इज्जत करते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में विस्तार से की जा रही जांच के बाद ही बांग्लादेशियों को यहां से वहां भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता।
नितेश राणे के विवादास्पद बयान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने नितेश से बात कर उन्हें समझाया है कि संवैधानिक पद पर रहकर इस तरह के बयान नहीं दिए जाएं, उन्होंने कहा कि उनका अपना व्यक्तित्व है। वे यंग हैं। उन्हें अपनी स्टाइल बदलने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें – Navbharat Research: डेयरिंग से डिलीवरी तक, CM फडणवीस के कामों पर 67% लोगों को भरोसा, जानें कारण
सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र अनस्टॉपेबल प्रगति की ओर बढ रहा है। नागपुर से मुंबई तक समृद्धि मार्ग बन गया है। इसे गड़चिरोली तक ले जाया जाएगा। मेट्रो का राज्य में तेजी से विकास हो रहा है। सरकार के कामकाज को संस्थागत बनाया जा रहा है ताकि कोई रहे न रहे, काम निरंतर चलता रहे, फडणवीस ने कहा कि कॉरपोरेट कंपनी की तरह सरकार की कार्यप्रणाली को आधुनिक तरीके से विकसित किया जा रहा है।
2030, 2035, 2047 तक राज्य का विजन तैयार किया गया है। राज्य में किसी भी प्रकार की आर्थिक दिक्कत नहीं है। कुछ योजनाओं के कारण बोझ जरूर बढ़ा है, मगर राज्य की आर्थिक स्थिति अच्छी है। इसे और मजबूत करने की दिशा में उपाययोजनाएं की जा रही हैं। सरकार की ओर से दी जानेवाली सभी सुविधाएं ऑनलाइन की जा रही हैं।
26 जनवरी से ‘वाट्सएप पर सरकार सुविधाओं का लाभ लिया जा सकेगा। मूलभूत सुविधाओं के लिए महाराष्ट्र में 10 लाख करोड के प्रकल्प चल रहे हैं। 2 से 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट और शुरू किए जाने वाले हैं।






