नितिन गडकरी (Image- Social Media)
Nitin Gadkari Viral Video: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने दुबई के राजा के साथ एक भोज के दौरान हुई बातचीत का किस्सा सुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बार दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भोज के दौरान दुबई के राजा ने पीएम मोदी से कहा था-‘एक्सपोर्ट नितिन गडकरी फार 6 मंथ इन दुबई’।
ये कहते ही पूरा सभागार हंसी से गूंजने लगता है। नागपुर में Al Ibrahim Education society के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जुलाई में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही थी। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नितिन गड़करी के वीडियो पर कांग्रेस पार्टी ने भी तंज कसा है। कांग्रेस के ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल से नितिन गडकरी का वीडियो साजा किया है। साथ ही वीडियो में दुबई के अच्छे इनफ्रास्ट्रक्चर और भारत के खराब रोड दिखाए गए हैं। और कैप्शन में लिखा है- भारत से इनको तत्काल एक्सपोर्ट किया जाए।
भारत से इनको तत्काल एक्सपोर्ट किया जाए pic.twitter.com/FLWH57ANss
— Congress (@INCIndia) September 16, 2025
जुलाई में नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि दुबई के किंग दिल्ली के दौरे पर आए हुए थे और उनके सम्मान में डिनर रखा गया था। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री, वो खुद और दुबई के राजा हैदराबाद हाउस में डिनर कर रहे थे। दुबई के राजा ने कहा कि मोदी जी UAE को एक फेवर कीजिए।
यह भी पढ़ें- अचानक दूसरे फ्लोर से भरभराकर गिरी लिफ्ट, हादसे से लोगों में दहशत, VIDEO देख कांप उठेगा कलेजा
इस पर पीएम मोदी ने कहा कि क्या चाहिए, तो उन्होंने कहा कि एक्सपोर्ट नितिन गडकरी फार 6 मंथ इन दुबई। उनका यह बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है।