File Pic
नागपुर. बुधवार को सुबह धरमपेठ जोन अंतर्गत वेटरनरी कॉलेज के पीछे के इलाके में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब प्रवर्तन विभाग का दस्ता अनधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंचा. अवैध निर्माण तोड़ते समय दिनभर तनाव की स्थिति बनी रही. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि काफी समय तक विरोध के चलते कार्रवाई रुकी होने तथा सैकड़ों युवाओं के जमने के कारण स्थिति को बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस बुलाई गई. जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया जा सका.
उल्लेखनीय है कि पार्षद कमलेश चौधरी के भाई मुकेश दिलीप चौधरी ने गृहलक्ष्मी गृह निर्माण सोसाइटी के प्लाट क्रमांक 39, 40 और 41 पर अनधिकृत रूप से निर्माण कार्य कर किराये पर दे रखा था. जैसे ही दस्ता तोड़ू कार्रवाई के लिए पहुंचा. यहां रह रहे लोगों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. इनके समर्थन में धीरे-धीरे लोग जमा हो गए. जिससे कार्रवाई शुरू नहीं हो पा रही थी.
उल्लेखनीय है कि धरमपेठ जोन की ओर से पहले ही सम्पत्तिधारक को अनधिकृत निर्माण तोड़ने का नोटिस जारी किया गया था. 6 माह पूर्व नोटिस देने के बावजूद अवैध निर्माण नहीं तोड़ने पर दस्ता पहुंच गया. हालांकि दस्ते ने हंगामे की संभावना को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल बुला रखा था. किंतु विरोध करनेवाले युवक अधिक मात्रा में जमा होने से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
जिससे गिट्टीखदान पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. पुख्ता बंदोबस्त होने के बाद बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की गई. सुबह 11 बजे शुरू की गई कार्रवाई विरोध के चलते शाम 6 बजे तक जारी रही. अंतत: अवैध निर्माण पूरी तरह हटाया गया. कार्रवाई में प्रवर्तन विभाग प्रमुख उपायुक्त अशोक पाटिल, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में नरेन्द्र तोटेवार और अन्य टीम ने हिस्सा लिया.
प्रवर्तन विभाग के अन्य दस्ते की ओर से हनुमाननगर जोन अंतर्गत अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. परिसर के दूकानदारों ने फुटपाथों तक अवैध रूप से दूकानों के सामने शेड तैयार कर रखे थे. कई बार इन दूकानदारों को शेड निकालने की हिदायतें दी गईं. यहां तक कि इसके लिए पर्याप्त समय भी दिया गया. किंतु शेड नहीं हटाए गए.
बुधवार को दस्ते ने तुकड़ोजी पुतला चौक से कार्रवाई की शुरुआत की. जहां से छोटा ताजबाग होते हुए आयुर्वेदिक कॉलेज से कमला नेहरू विद्यालय और ईश्वर देशमुख राष्ट्रीय विद्यालय तक सड़कों के दोनों ओर के दूकान के लगभग 60 अवैध शेड पर जेसीबी चलाई गई. यहां तक कि चेतावनी के बावजूद फुटपाथों पर ठेले लगाए जाने के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 8 से 10 ठेलें जब्त भी किए. कार्रवाई के दौरान दस्ते ने एक ट्रक सामान भी जब्त किया.
प्रवर्तन विभाग की ओर से लकड़गंज जोन में भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पारडी चौक पर फ्लाईओवर और अन्य निर्माणकार्य चलने के कारण सुबह से ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है. वहीं फुटपाथ और सड़कों तक अतिक्रमण होने से आवाजाही बाधित हो रही थी. इसकी भनक लगते ही दस्ता यहां पहुंच गया. एचबी टाउन से पारडी चौक होते हुए भवानी माता मंदिर और छापरु नगर चौक तक कड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें 22 अतिक्रमणों का सफाया किया गया. 2 ठेलें और एक ट्रक सामग्री जब्त की गई.