नागपुर. राज्यभर में महावितरण को मीटर के लिए पैसे जमा करने के बाद भी 1.44 विविध वर्ग के ग्राहकों को बिजली मीटर नहीं मिला है. विधान परिषद में चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा प्रश्नोत्तर के माध्यम से पूछ गए सवाल के लिखित जवाब में डीसीएम व ऊर्जा मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने यह जानकारी दी. बताया गया कि महावितरण के पास 1 दिसंबर, 2023 तक 1.44 लाख ग्राहकों ने पैसे जमा किये हैं जिन्हें मीटर देना प्रलंबित है.
इसमें घरेलू ग्राहक 26,920, कमर्शियल 4822, औद्योगिक 2042, कृषि 1,09,027 व अन्य 2011 का समावेश है. बावनकुले ने सवाल किया कि महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन द्वारा कुल 1.60 लाख ग्राहकों को बिजली कनेक्शन की प्रतीक्षा होने की जानकारी मिली है. फेडरेशन की ओर से निधि उपलब्ध नहीं होने के चलते मीटर की कमी होने की बात की जा रही है. फडणवीस ने जवाब में कहा कि फेडरेशन द्वारा किसी तरह का पत्र महावितरण को नहीं मिला लेकिन राज्यभर में फिलहाल 1.44 लाख ग्राहकों का मीटर प्रलंबित है.
फडणवीस ने जानकारी दी कि महावितरण की ओर से ई-टेंडरिंग के माध्यम से मार्च 2023 में 12 लाख सिंगल फेज व 2.5 लाख थ्री-फेज मीटर आपूर्ति का वर्कआर्डर आपूर्तिकर्ता को दिया गया था जिसमें आज तक 10.60 लाख सिंगल फेज व 2.5 लाख थ्री-फेज मीटर की आपूर्ति की जा चुकी है. शेष 1.39 लाख मीटर की आपूर्ति भी जल्दी ही अपेक्षित है. महावितरण के स्टाक में 5.83 लाख सिंगल व 2.17 लाख थ्री-फेज मीटर उपलब्ध हैं. उन्होंने जानकारी दी कि इसके अलावा केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत 224.61 लाख नये स्मार्ट मीटर की खरीदी के लिए 6 आपूर्तिकर्ताओं को टेंडर दिया गया है.