File Photo
नागपुर. बजाजनगर परिसर में स्थित किराणा दूकान में ई-सिगरेट की बिक्री होने की जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा. तलाशी के दौरान 30,000 रुपये की ई-सिगरेट बरामद हुई. पुलिस ने नीलकमल सोसाइटी, बजाजनगर निवासी राजकुमार मुरलीधर ढोक (22) को हिरासत में ले लिया. राजकुमार बजाजनगर चौक पर ही हरीश किराना स्टोर चलाता है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि किराना दूकान से प्रतिबंधित ई-सिगरेट, पान मसाला और सुगंधित तंबाकू बेची जा रही है. खबर मिलते ही इंस्पेक्टर शुभांगी वानखेड़े, एपीआई गुप्ता, सब इंस्पेक्टर दीपक ठाकरे, हेड कांस्टेबल मनोज वासनिक, विनोद देशमुख, प्रदीप पवार, सुशील, हेमंत लोणारे और चंद्रशेखर भारती ने दूकान पर छापा मारा.
विभिन्न फ्लेवर युक्त ई-सिगरेट मिली. उसके खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज कर उसे बजाजनगर पुलिस के हवाले किया गया.