नागपुर न्यूज
Nagpur News: रामदासपेठ के मेडिट्रिना अस्पताल में 16.83 करोड़ की हेराफेरी के मामले में आरोपी डॉ. समीर पालतेवार को अस्पताल से छुट्टी होते ही पुलिस ने हवालात पहुंचा दिया। न्यायालय ने पालतेवार को 18 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
इस मामले में उसकी पत्नी डॉ. सोनाली पालतेवार, अर्पण किशोर पांडे, किशोर विनायकराव पांडे, अभिषेक किशोर पांडे, एबस्ट्रॅक्ट आईटी ग्रुप के भागीदार आकाश मधुकरराव केदार, रीता मुकेश बड़वाइक, वैशाली रामदास बड़वाइक, तृप्ती प्रकाश घोडे, एमएस सेवा हेल्थकेयर के संचालक सर्वेश ढोमणे, प्रियंका सर्वेश ढोमणे, 16 अलाइड हेल्थ केयर सर्विसेस की संचालक कल्याणी बड़वाइक और नईम दिवानी भी आरोपी हैं।
न्यायालय से अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर भेदोड़कर ने 5 अक्टूबर की शाम पालतेवार को मेडिट्रिना अस्पताल से गिरफ्तार किया था। पकड़े जाते ही उसने ब्लडप्रेशर बढ़ने और सीने में दर्द होने की शिकायत की तो जांच के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया।
विविध प्रकार की समस्या होने के कारण पालतेवार का 3 दिन मेयो अस्पताल में उपचार चला। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे अन्य जांच के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाने की सलाह दी। तब से उसका मेडिकल अस्पताल में उपचार चल रहा था। बुधवार को डॉक्टरों ने पालतेवार को छुट्टी दे दी।
यह भी पढ़ें – देश में कोयला खत्म? WCL की 300 अंडरग्राउंड खदानें बंद, ध्वस्त हुई स्पलाई चेन!
तत्काल पुलिस की टीम ने उसे हिरासत में लेकर और न्यायालय में पेश किया। पीआई भेदोड़कर ने आर्थिक व्यवहारों की बारीकी से जांच करने, अन्य आरोपियों के साथ हुए लेन-देन का लेखा-जोखा निकालने और सभी की भूमिका की जांच करने के लिए उसे 7 दिन की हिरासत में भेजने की मांग की। न्यायालय ने पुलिस को 4 दिन की कस्टडी मंजूर की है।