File Photo
नागपुर. इस बार पूर्व विदर्भ के 6 जिलों में गत वर्ष की तुलना में डेंगू के मरीजों की संख्या चार गुणा बढ़ी है. इनमें 3 मरीजों की मृत्यु भी हुई है. त्योहारों के सीजन में नये मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है. सार्वजनिक स्वाथ्य विभाग पुणे कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विदर्भ के नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गड़चिरोली जिले में 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 के बीच डेंगू के 552 मरीज मिले थे.
इनमें से एकमात्र मृत्यु हुई थी लेकिन इस बार 1 जनवरी से 6 नवंबर तक इन 6 जिलों में 2173 मरीज मिले. जबकि उपचार के दौरान 1 मरीज की मृत्यु हो गई. मृतकों में नागपुर ग्रामीण 1, सिटी 1 और चंद्रपुर जिले के 1 मरीज का समावेश हैं. पूर्व विदर्भ में नागपुर जिले में डेंगू के सर्वाधिक मरीज मिले हैं. इनमें सिटी में 843 और ग्रामीण में 422 सहित कुल जिले में कुल 1265 मरीज मिले.
वहीं वर्धा जिले में 155, भंडारा 28, गोंदिया 180, चंद्रपुर ग्रामीण 155, चंद्रपुर शहर 179 और गड़चिरोली जिले में 214 सहित कुल 2,176 मरीज मिले हैं. अब भी कई जिलों में डेंगू का हमला जारी है. नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता अभी खत्म नहीं हुई है. उपसंचालक कार्यालय के अनुसार रोकथाम के लिए कीटकनाशक का छिड़काव किया जा रहा है.