नागपुर क्राइम (कंसेप्ट फोटो)
Nagpur Crime : नागपुर के वाठोड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों की एक गैंग ने आतंक मचाया। पहले एक डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट कर उससे लूटपाट की। इसके बाद आरोपी एक निर्माणाधीन इमारत की झोपड़ी में घुसे। वहां चौकीदार को लूटने के इरादे से उसके साथ मारपीट की और चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इसमें 1 नाबालिग भी शामिल है। मृतक भरतवाड़ा रोड, पारडी निवासी लक्ष्मण रामदास मुले (48) बताए गए। गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों में सूरजनर, भांडेवाड़ी निवासी कुणाल भैयालाल वानखेड़े (18) और घनश्याम उर्फ अनूप बबली वंजारी (25) का समावेश है।
वाठोड़ा थाने के बीट मार्शल चंद्रकांत निंबार्ते और किरणकुमार गवई बुधवार देर रात परिसर में गश्त कर रहे थे। बिडगांव टी-प्वाइंट पर उपस्थिति दर्ज करवाने के बाद डम्पिंग यार्ड की ओर जा रहे थे। रात 2.15 बजे भांडेवाड़ी डम्पिंग यार्ड के गार्ड ने बताया कि पानी की टंकी के पास बाइक पर सवार 3 लुटेरों ने डोमिनोज पिज्जा डिलीवरी करने वाले एक युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल और नकद लूट ली है।
दोनों वहां गए तो डिलीवरी ब्वॉय वहां से जा चुका था। आरोपियों के भांडेवाड़ी की तरफ भागने की जानकारी मिलने पर अन्य बीट मार्शल को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच शैलेषनगर पेट्रोल पम्प से प्रजापतिनगर चौक के बीच एक निर्माणाधीन इमारत के पास 2 लोग बाइक के साथ दिखाई दिए। पुलिस उनके पास पहुंची ही थी कि झोपड़ी से कुणाल निकलता दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें – स्वच्छता सर्वे : नागपुर ना सुधरा, ना बिगड़ा, राष्ट्रीय स्तर पर 27वें स्थान पर सिटी
हिस्ट्रीशीटर होने के कारण पुलिस ने उसे पहचान लिया लेकिन तीनों बाइक पर सवार होकर भाग निकले। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद आरोपी संघर्षनगर से गायब हो गए। पुलिस ने निर्माणाधीन इमारत की झोपड़ी में जाकर जांच की तो लक्ष्मण खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े थे। आस-पास जेब से निकाले गए कागजात और कुछ नोट पड़े थे। तत्काल कंट्रोल रूम और आला अधिकारियों को जानकारी दी।
नागपुर में लूट के इरादे से लक्ष्मण की हत्या होने की बात स्पष्ट हुई। पुलिस ने पंचनामा कर लक्ष्मण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तत्काल आरोपियों की खोजकर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने नशे का जुगाड़ करने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। कुणाल के खिलाफ इसके पहले भी गंभीर मामले दर्ज हो चुके हैं। लक्ष्मण की मौत से उनके परिजन गहरे सदमे में हैं।