
प्रतीकात्मक तस्वीर
नागपुर. कुछ दिन पहले हुड़केश्वर के सौभाग्यनगर इलाके में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे माल खरीदने वाले युवक को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. चेन स्नैचिंग के साथ ही 3 मामले उजागर हुए है. पकड़े गए आरोपियों में वांजरा लेआउट, यशोधरानगर निवासी असलम अजहर काजी (22), बाराखोली निवासी आर्यन उर्फ सागर उर्फ कचरा प्रवीण लांडगे (20) और माल खरीदने वाले मिसाल लेआउट निवासी अनुज अनिल वर्मा (28) का समावेश हैं. कुछ दिन पहले आरोपियों ने सौभाग्यनगर निवासी चंद्रकांत येसकर (59) के गले से 7 ग्राम सोने की चेन उड़ाई थी.
शहर में अचानक बढ़ी चेन स्नैचिंग की वारदातों ने पुलिस का टेंशन बढ़ा दिया था. येसकर द्वारा बताए गए हुलिये के अनुसार पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की. करीब 300 स्थानों पर फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों का सुराग मिला. पुलिस ने असलम और सागर को गिरफ्तार किया तो दोनों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई.
पुलिस हिरासत में अधिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने हुड़केश्वर में ही सेंधमारी और एक माल वाहन चोरी करने की जानकारी दी. चोरी का माल वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. डीसीपी जोन 4 विजयकांत सागर के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर जग्वेंद्रसिंह राजपूत, विक्रांत सगणे, पीएसआई प्रशांत राऊत, एएसआई शैलेष ठवरे और उनकी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.






