
प्रतीकात्मक तस्वीर
नागपुर. सुरेंद्रनगर इलाके में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को बजाजनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि मंगलसूत्र गिरवी रखकर आरोपी अय्याशी कर रहा था. पकड़ा गया आरोपी कारंजालाड़, वाशिम निवासी कुणाल विट्ठल वडवाले (27) बताया गया. उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला.
बताया जाता है कि वह काम की तलाश में नागपुर आया था. पांढराबोड़ी में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था. यूट्यूब पर चेन स्नैचिंग का वीडियो देखकर आसानी से पैसे कमाने का लालच आ गया. एक परिचित व्यक्ति की पंक्चर की दूकान से काम के बहाने मोटरसाइकिल ली. विगत 31 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे सुरेंद्रनगर निवासी प्रेमा संजय जामगड़े (47) के गले से 13 ग्राम के सोने का मंगलसूत्र झपटकर भाग निकला. प्रेमा ने पुलिस को जानकारी दी. आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला था.
प्रेमा ने बताया कि मंगलसूत्र उड़ाने वाले आरोपी ने गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहनी थी. पुलिस ने आस-पास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाली और गाड़ी का नंबर मिल गया. गाड़ी के मालिक के पास पहुंचने पर उसने घटना के समय कुणाल के पास बाइक होने की जानकारी दी. पुलिस ने कुणाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
कुणाल ने बताया कि लूटा हुआ मंगलसूत्र उसने मन्नपुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में 47,000 रुपये में गिरवी रखा है. इन पैसों से उसने मोबाइल फोन और परिवार के लिए कपड़े खरीदे. पुलिस ने सारा माल जब्त कर लिया. इंस्पेक्टर विट्ठल सिंह राजपूत, प्रवीण पांडे, एपीआई संदीप मिश्रा, हेड कांस्टेबल दिलीप चव्हाण, सतीश ठाकुर, जाहिद अंसारी, जितेंद्र जनकवार, शेर सिंह राठोड़ और अमोल महल्ले ने कार्रवाई को अंजाम दिया.






