बाइक चोर (सौ. सोशल मीडिया )
Nagpur News: बुटीबोरी के प्रसाद कालोनी रहिवासी देविका विनोद भस्के करीबन दोपहर 2 बजे अपने घर का दरवाजा बाहर से बंदकर सामने पडौस में हल्दी कुमकुम का वान लेने के लिऐ कार्यक्रम में गई थी जब 2.30 दोपहर घर वापस आई तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ है।
देविका को यह देखकर कुछ अटपटा लगा लेकिन बैडरूम में जाकर देखा तो कपाट का दरवाजा खुला हुआ जिसमें से सोने के गहने, एक मोबाईल और नगदी 500/- रूपये कुल 26500/- का सोना और मोबाईल केकर चोर किधर से आया किधर गया पता भी नही चल पाया बाद में देविका ने अपने पती विनोद के साथ जाकर बुटीबोरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बुटीबोरी पुलिस जांच में लगी है। यह घटना दोपहर गुरूवार की है।
बुटीबोरी नगर के सातगांव फाटा हायवे पर बने सेंट क्लोरेट स्कूल में भी चारों ने एक बडे स्कूल में प्रिंसिपल का दरवाजा तोडकर उसमें रखे 30000/- तीस हजार रूपये जो बच्चो ने इखट्ठे किये उन रूपयो पर भी हात साफ कर दिया।
जिसके कारण सकूल परिसर व स्टाफ भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जिसके कारण स्कूल स्टाफ भरे दहशत में है। इस तरह की घटनाओं को चोर खूप अंजाम देकर बिंदास निकल जाते है। इन पर अंकुश लगाना मुश्किल हो रहा है। यह घटना बुधवार रात के समय की है।
बुटीबोरी मे एच.बी.एल. टावर के नीचे रखी बाईक क्र एम.एच. 40 ए.बी. 7916 होण्डा मोटरसाईकल डिपो के पारर्किंग राजेश शंकरराव जाऊलकर ने रखी थी। शाम 8 बजे पार्किंग बाईक सीसीटीव्ही कॅमरे के सामने से ही रातभर मे गायब गाडी सुबह आकर देखातो बाईक का पता नही चला। सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले गये लेकिन चोर सी।सी।टीव्ही फुटेज में चोर कैद नही हो पाया इस तरह की घटनाओं का चोर खूप अंजाम दे रहे है।
यह भी पढ़ें – नागपुर चुनाव का ‘नया गणित’, दलित मतों में बिखराव और मुस्लिम एकजुटता ने तोड़ी पारंपरिक राजनीति की दीवार!
बुटीबोरी नगर के स्थानिक निवासी जावेद शेख ने बताया कि दिनदहाडे चोरी बुटीबोरी में होना यह दुभाग्य की बात है। आजकल महिलाओं मे हल्दी कुमकुम के सभी जगह कार्यक्रम चल रहे है। हर गली मोहल्ले में महिलाओं का हल्दी कुमकुम का पवित्र वान का कार्यक्रम चल रहा है। इतनी देन में आपके घरों मे ही चोर एक गरीब महिला का पती कंपनी में ड्रायवर है।
गरीबी में अपना परिवार का जीवन यापन चलाता है। इस तरह चोर गरीब के घर में जाकर दिन में घटना की अंजाम देते है। और फरार हो जाते है। चोर मिलने पर भी गरीब का ही नुकसान होता है। चोर मिलता है एक माल नही नही इसी तरह बाईक चोरी, स्कूल में चोरी होना यह एक चुनौंती पूर्ण चोरीया का होना जा रही है। जिससे बुटीबोरी हर में चोरी की दहशत बनी हुई।