File Photo
नागपुर. 2 भाइयों के बीच बाइक चलाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक ने वाहन में आग ही लगा दी. आरोपी का नाम संजय गांधीनगर झोपड़पट्टी निवासी राकेश दिलीपसिंह चौधरी (29) बताया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता है. घर में एक बाइक एमएच-49/एसी-5334 है. शाम करीब 4 बजे दोनों भाइयों के बीच बाइक चलाने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. राकेश की मां शारदा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन राकेश का गुस्सा और भड़क गया. उसने बाइक में आग लगा दी.
इससे पहले की आग घर के आसपास फैलती, पानी से बुझा दी गई लेकिन तब तक बाइक को काफी नुकसान हो चुका था. शारदा की शिकायत पर पुलिस ने राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.