विजय वडेट्टीवार-हर्षवर्धन सपकाल-शरद पवार-उद्धव ठाकरे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Local Body Elections: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों की घोषणा से पहले कांग्रेस ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों को बड़ा झटका दिया है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह मुंबई नगर निगम का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। यह घोषणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय वडेट्टीवार ने नागपुर में की, जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
वडेट्टीवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हमारे स्थानीय नेताओं ने आग्रह किया है कि पार्टी अकेले चुनाव लड़े। इस मुद्दे पर हाईकमान से चर्चा हुई और उन्होंने भी स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए फैसला लेने की छूट दी है। मुंबई इकाई ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि कांग्रेस बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी।”
वडेट्टीवार ने स्पष्ट किया कि सीटों के बंटवारे पर किसी तरह की बातचीत नहीं होगी। उन्होंने कहा, “नासिक में कांग्रेस इकाई ने मनसे के साथ गठबंधन का जो फैसला लिया है, वह केवल स्थानीय परिस्थिति के आधार पर लिया गया है। मुंबई में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) या बसपा जैसी गैर-एमवीए पार्टियों के साथ संभावित गठबंधन पर बाद में विचार किया जा सकता है।
कांग्रेस के इस कदम से महा विकास अघाड़ी के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की एनसीपी (SP) शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, उद्धव गुट के कुछ नेता भी बीएमसी चुनाव में अकेले उतरने के पक्ष में थे। हालांकि बीएमसी चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें – Nikay Chunav: आरक्षण तय, अब टिकट का जुगाड़, पार्टियों में नहीं दिखा उत्साह, जानें पूरी डिटेल
वडेट्टीवार के बयान के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने स्पष्ट किया कि यह पार्टी का आधिकारिक निर्णय नहीं है। उन्होंने कहा, “वडेट्टीवार ने मुंबई के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावना रखी है, लेकिन अंतिम निर्णय कांग्रेस संसदीय बोर्ड ही करेगा। बोर्ड की बैठक के बाद ही कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी।”
मुंबई कांग्रेस ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए 1150 से अधिक आवेदन पार्टी के पास पहुंचे हैं। सांसद वर्षा गायकवाड़ के नेतृत्व में सभी 227 वार्डों के लिए प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं। प्रवक्ता सुरेशचंद्र राजहंस के अनुसार, “नगर निगम के लिए आरक्षण की घोषणा जल्द होने की संभावना है, इसलिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाएगी।”