इंडिगो विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, फोटो- सोशल मीडिया
Indigo Plane Emergency Landing: घटना के बाद विमान नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही विमान पक्षी से टकराया, वह कुछ क्षण के लिए अस्थिर हो गया। इससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और कई लोग घबरा गए। लेकिन पायलट और क्रू मेंबर्स ने स्थिति को संभाला और यात्रियों से शांत रहने की अपील की। थोड़ी ही देर में विमान की सफल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
इस घटना को लेकर नागपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ निदेशक आबिद रूही ने बताया कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6E812 पर पक्षी से टकराने की आशंका है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। तकनीकी टीम को विमान की जांच के लिए लगाया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगे की उड़ानें सुरक्षित हों।
हालांकि किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई और न ही कोई अन्य नुकसान हुआ, लेकिन घटना के बाद यात्रियों में घबराहट साफ देखी गई। सभी को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई। फिलहाल, इंडिगो और नागपुर एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ताकि उन्हें गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। घटना को लेकर डीजीसीए और अन्य संबंधित एजेंसियों को भी सूचित किया गया है।
यह भी पढ़ें: अवैध रूप से रह रहे विदेशियों पर कसेगा शिकंजा, तुरंत होंगे डिपोर्ट, इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट लागू
इमरजेंसी लैंडिंग कराने के पीछे का कारण बर्ड हिट था। दरअसल पक्षियों के टकराने से गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। इसमें भी उस परिस्थिति में जब टेकऑफ या लैंडिंग का समय हो। पक्षियों के टकराने या फिर इंजन में फंस जाने से बड़ी खराबी आ जाती है। हाल ही में ऐसा मामला 2 जून को हुआ थाजब रांची जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की बर्ड हिट के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।
यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि पक्षियों की उड़ानों के दौरान मौजूदगी विमानन सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी हुई है। इससे पहले भी कई बार पक्षियों के टकराने से विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी और विमानन कंपनियां आमतौर पर इस तरह के जोखिम को कम करने के लिए विशेष इंतजाम करती हैं, लेकिन पूरी तरह से इन्हें रोक पाना आज भी एक चुनौती बना हुआ है।