File Photo
नागपुर. सदर के होटल तुली इंटरनेशनल के सामने स्थित भाटिया पेट्रोल पम्प पर एक बाइक में आग लगने से हड़कंप मच गया. पुलिस से जानकारी मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी.
जानकारी के अनुसार चंद्रपुर निवासी प्रीतम चिकाटे (37) सोमवार की शाम 4 बजे के दौरान अपनी बाइक (एमएच 49-वी.4655) में पेट्रोल भरवाने भाटिया पम्प में गए. इसके बाद गाड़ी के टायर में हवा भरवाई. जैसे ही सेल्फ स्टार्ट का बटन दबाया गाड़ी में स्पार्क हुआ और आग लग गई. प्रीतम गाड़ी छोड़कर दूर हट गए. देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को बुलाया गया.
अग्निशमन विभाग के पहुंचने तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी. पम्प परिसर में ही आग लगने से हड़कंप मच गया था लेकिन मशीन और टैंक दोनों ही सुरक्षित थे. बताया जाता है कि सोमवार को ही प्रीतम ने गिट्टीखदान परिसर में रहने वाले स्वप्निल गावंडे से 20,000 रुपये में बाइक खरीदी थी. 500 रुपए का पेट्रोल भरने के बाद चंद्रपुर जाने की तैयारी में थे लेकिन यह हादसा हो गया.