
नागपुर न्यूज
Maharashtra Local Body Elections: भिवापूर नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने का 21 नवंबर अंतिम दिन रहा। तहसील कार्यालय परिसर में 21 नवंबर को हुई प्रक्रिया में नगराध्यक्ष पद की कांग्रेस बागी उम्मीदवार माया शंकर डडमल ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके साथ ही प्रभाग 9 के उम्मीदवार राजू रामदास भोयर ने भी अपना फॉर्म वापस लेकर चुनावी दौड़ से स्वयं को अलग कर लिया।
अब भिवापूर नगर पंचायत में नगराध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवार और सदस्य पद के लिए 87 उम्मीदवार मैदान में मौजूद हैं। माया डडमल के बाहर होने के बाद नगराध्यक्ष पद की मुख्य लड़ाई अब इन तीन दावेदारों के बीच मानी जा रही है। जिसमें कुंदाताई मनोहर कंगाले (कांग्रेस), सुषमा शंकरे (भाजपा) और निशा राजू जांभुले (भाजपा बागी /निर्दलीय) का समावेश है।
कांग्रेस और भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों के सामने उनके ही पक्ष के बागी प्रत्याशियों ने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर स्थिति और पेचीदा कर दी है। नगराध्यक्ष पद के सभी 8 उम्मीदवारों की सूची में खडसंग अश्विनी खडसंग (बसपा), जांभुले निशा राजू (निर्दलीय / भाजपा बागी), श्रीरामे सुषमा शंकरराव (भाजपा), डडमल मंगला डडमल (शिवसेना – शिंदे गट), कुंदा मनोहर कंगाले (कांग्रेस), धारने कमल ऋषी (निर्दलीय), तुमडाम माधुरी देवराव (राष्ट्रवादी कांग्रेस – शरद पवार गट) और पेंदाम शर्मिला नरहरी (निर्दलीय) का समावेश है।
यह भी पढ़ें – नागपुर में ताश की तरह फेंटे गए पुलिस इंस्पेक्टर, CP सिंगल ने रातों-रात किया तबादला, किसे कहां भेजा?
पूर्व नगरसेविका और शहर भाजपा महिला अध्यक्ष रह चुकीं निशा राजू जांभुले ने नगराध्यक्ष पद पर अपनी सशक्त दावेदारी जताई थी। टिकट न मिलने पर उन्होंने बगावत करते हुए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया, जिससे भाजपा के समीकरण बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं।






