Representational Photo
नागपुर. मध्य रेल नागपुर मंडल के तहत एक बार फिर शराब तस्करी ने जोर पकड़ लिया है. रेलवे सुरक्षा बल की नागपुर पोस्ट और अपराध खुफिया शाखा द्वारा ट्रेन 16032 अंदमान एक्सप्रेस के समय एक महिला तस्कर को 59,925 रुपये की विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी महिला का नाम कंजड़ मोहल्ला, जबलपुर निवासी विद्या सुनील जाट (40) बताया गया.
ट्रेन के प्लेटफॉर्म 2 पर पहुंचते ही गश्त कर रही आरपीएफ और सीआईबी टीम को विद्या के हाथ में 5 वजनी बैग दिखाई दिये. शक होने पर उसे रोककर बैग की तलाशी ली गई. सभी में विदेशी शराब की बड़ी बोतलें थीं. उसके पास से कुल 47 बोतल विदेशी शराब मिली जिसकी कुल कीमत 59,925 रुपये आंकी गई. सारा माल जब्त कर विद्या को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला आगे की जांच के लिए एक्साइज विभाग को सौंप दिया गया.
इससे पहले भी नागपुर स्टेशन पर शराब तस्करी करते धरायीं महिलाओं में अधिकांश कंजड़ मोहल्ला, जबलपुर निवासी रही हैं. हर दिन हो रही कार्रवाइयों के बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में की जा रही शराब तस्करी से साफ है कि अब तस्करों में सुरक्षा बलों का खौफ नहीं रहा. यह कार्रवाई पीआई नवीन कुमार के मार्गदर्शन में एएसआई आरके भारती, मुकेश राठौर, जसवीर सिंह, अजय सिंह, भूपेंद्र बाथरी, कपिल झरवड़े, एएसआई अश्विन पवार आदि द्वारा पूरी की गई.