एग्रोविजन फाउंडेशन' द्वारा किसानों के लिए कार्यशाला आयोजित (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को किसानों से उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि तकनीकों के विकास में आपस में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने खेती में कच्चे माल की लागत को कम करने और नई तकनीक अपनाकर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बढ़ाने की जरूरत पर भी बल दिया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां ‘एग्रोविजन फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित ‘बायोचार उत्पादन प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण’ इस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में किसानों को संबोधित करते हुए यह बात कही। बता दें कि गडकरी एग्रोविजन फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक हैं।
गडकरी ने कहा कि प्रगतिशील किसानों को अपने-अपने गांवों या क्षेत्रों में अग्रणी बनना चाहिए तथा अन्य किसानों को कृषि तकनीक विकसित करने और अपने कृषि उत्पादन को बढ़ाने में सहायता एवं मार्गदर्शन करना चाहिए।
भूमि की गुणवत्ता बढ़ाने वाले मृदा कार्बनिक कार्बन (एसओसी) का उदाहरण देते हुए मंत्री ने किसानों से नई प्रौद्योगिकी का उपयोग करके कच्चे माल की लागत कम करने और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया।
📍Dhapewada, Nagpur | Addressing One Day Workshop on ‘Biochar Production Demonstration and Training’ organised by Agrovision Foundation. https://t.co/4uSikcdl0u
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 30, 2025
नितिन गडकरी ने कहा कि किसानों की मदद के लिए कृषि उपकरण बैंक विकसित किए जाने चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एग्रोविजन फाउंडेशन विदर्भ में किसानों की आत्महत्या रोकने के उद्देश्य से भूमि परीक्षण, कार्यशालाओं के आयोजन और मार्गदर्शन में किसानों की मदद करता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)